कई बार गलत खानपान या प्रदूषण की वजह से भी आपके बाल पतले हो जाते हैं और तेजी से बाल गिरने लगते हैं. पर इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको मैंगो हेयर पैक के बारे में बताते है, जिसे आप इस्तेमाल कर बालों को हेल्दी बना सकती हैं.
आइये जानते हैं इसको बनाने का तरीका.
ये भी पढ़ें- बालों में नींबू लगाने से होंगे ये 9 फायदे
सामग्री
आम ( आवश्कतानुसार)
दही (1 स्पून)
बादाम का तेल (1 स्पून)
पानी ( कम मात्रा में)
बनाने की विधि
ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: स्किन टाइप के हिसाब से चुनें साबुन
- आम छील कर उसके पल्प को निकाल लें और उसका पेस्ट बना लें.
- उसमें थोड़ी दही और 1 चम्मच बादाम तेल मिक्स करें.
- इस पैक को सिर पर लगाएं और सूखने दें. (लगभग 30 मिनट)
- फिर इसे सादे पानी से धो लें.
आम में विटामिन ए और सी होने के साथ ही कई अन्य पोषण होते हैं, जो बालों को पोषण पहुंचाते हैं. आम बालों तथा त्वचा दोनों के लिये अच्छा होता है. यह बालों को प्राकृतिक शाइन देता है तथा जड़ से मजबूत बनाता है. इसके अलावा दही तथा मेथी के दाने भी बालों को मजबूत बनाता है.
ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे करें औयली स्किन की देखभाल
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां
‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स
2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स
2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और