मानसून यूं तो गर्मी के मौसम से राहत देने का काम करता है लेकिन इसी मानसून की वजह से फैशनेबल दिखने के आपके शौक पर थोड़ी सी रोक भी लग जाती है. बारिश की सबसे बड़ी मुसीबत है कि क्या पहनें और क्या नहीं, इसी के साथ भीगने के बाद कई कपड़े सूखने में टाइम लगाते हैं तो कुछ का खराब होने का डर भी रहता है.
1. आपकी फेवरेट जींस
इस मौसम में जींस पहनना अच्छा आइडिया नहीं है क्योंकि ये अगर भीग गई तो जल्दी सूखेगी नहीं और अगर कीचड़-मिट्टी लग गई तो आपकी प्यारी जींस का खराब होने का डर भी तो है. ऐसे में आप जेगिंग्स ट्राई कर सकती हैं. ये पहनने में कंफर्टेबल होने के अलावा हल्की होने की वजह से जल्दी सूख भी जाती हैं.
2. लॉन्ग स्कर्ट्स और प्लाजो
मानसून के मौसम में सबसे पहले आपको अपनी लॉन्ग स्कर्ट्स और प्लाजो को पैक करके कुछ दिन के लिए रख देना ही अच्छा रहेगा. इस मौसम में कपड़े कीचड़-पानी से खराब हो सकते हैं साथ ही ये ज्यादा घेरदार होते हैं जिसकी वजह से इनका जल्दी गंदा होने का डर भी रहता है.
3. लेदर बैग और कपड़े
लेदर अगर भी जाए या फिर गीला हो जाए तो सूखने में बहुत समय लगाता है साथ ही इसमें फंगस लगने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसलिए इस मौसम में लेदर की चीजों को इस्तेमाल न ही करें तो बेहतर रहेगा.
4. हल्के कलर के डिजाइनर शूज
अगर आपके पास हल्के कलर के डिजाइनर शूज हैं तो उन्हें संभालकर शू रैक में ही रखा रहने दें. बारिश का कीचड़ इनकी सुंदरता को खराब कर सकता है और जाहिर सी बात है आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगी.