बारिश के मौसम में न केवल आप के बालों में चिपचिपाहट हो सकती है, बल्कि आपका खूबसूरत मेकअप भी बिगड़ सकता है. जरा सोचिए, अगर बारिश के मौसम में आप पार्टी के लिए तैयार हो कर निकलें और अचानक बारिश होने लगे तो आप का सारा मेकअप बह जाएगा. इसी परेशानी से बचने के लिए पेश हैं, इस मौसम में मेकअप करने के कुछ सुझाव:
1. क्लीनिंग है जरूरी
मौनसून में स्किन की सही देखभाल के लिए चेहरे को नियमित फेस वौश करें. चेहरा धोने के 10 मिनट बाद उस पर बर्फ का टुकड़ा रब करें. इस से मेकअप अधिक समय तक टिकता है और साथ ही मौनसून में डल स्किन को भी फ्रैश लुक मिलेगा. अगर आप की स्किन औयली है तो ऐस्ट्रिंजैंट का इस्तेमाल करें. जिन की त्वचा सामान्य या ड्राई हो वे इस मौसम में फेस वाश के बाद टोनर का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में ऐसे रखें आंखों का खास ख्याल
2. प्राइमर का करें सही इस्तेमाल
अगर आप के चेहरे पर ज्यादा दागधब्बे और हलके गड्ढे अथवा दाने हैं, तभी प्राइमर लगाएं, क्योंकि ऐसा करना इस मौसम में उपयुक्त होगा. प्राइमर स्किन की सतह को समतल कर देगा, जिस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा. लेकिन जिन्हें ऐसी समस्या नहीं है उन्हें प्राइमर लगाने की जरूरत नहीं है.
मौनसून में मेकअप करने से पहले चेहरे पर जैली प्राइमर का प्रयोग कर लें. प्राइमर लगा कर 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें. उस के बाद अगला स्टैप करें. इस से प्राइमर ज्यादा टाइम तक टिकता है. बारिश में कंसीलर के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि बारिश का पसीने वाला मौसम कंसीलर को चेहरे पर टिका नहीं रहने देता. फिर भी आप को कंसीलर की सख्त जरूरत हो तो क्रेयान कंसीलर का विकल्प चुन सकती हैं.
3. आईशैडो का करें ऐसे इस्तेमाल
मौनसून के दौरान अपनी आईब्रोज को हमेशा सैट रखें और आईब्रोज पैंसिल का इस्तेमाल भूल से भी न करें. इन दिनों पैंसिल के बहने का डर रहता है. जहां तक संभव हो आईशैडो का प्रयोग न ही करें. यदि करना ही पड़े तो आईशैडो में क्रीम के बजाय पाउडर का प्रयोग करें ताकि वह मैल्ट हो कर आप के खूबसूरत चेहरे को खराब न करे. यह क्रीम आईशैडो के मुकाबले ज्यादा देर तक टिका रहता है. इस में भी कुछ नैचुरल शेड्स जैसे पिंक या ब्राउन का प्रयोग करें. स्मज फ्री काजल का इस्तेमाल करें. पलकों पर वाटरपू्रफ मसकारा लगाएं. यह ज्यादा देर तक टिकेगा. मौनसून में ब्लैक की जगह कलरफुल लाइन के साथ ट्रांसपैरेंट मसकारा इस्तेमाल करें.
4. लिपस्टिक के साथ लिप बाम भी रखें जरूर
लिपस्टिक आप के चेहरे से डलनैस दूर करने का काम करती है. दोस्तों से मिलना हो या आउटिंग पर जाना हो, अच्छे ब्रैंड और स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक जरूर लगाएं. लेकिन उस पर लिप ग्लौस न लगाएं, क्योंकि यह ग्लौस आसानी से मिट जाता है (विकल्प के तौर पर आप ज्यादा देर तक टिका रहने वाला शीयर ग्लौस लगा सकती हैं). अगर लिपस्टिक न लगाती हों तो बैग में अच्छे ब्रैंड का लिप बाम जरूर रखें. इसे दिन में 2-3 बार लगाएं, क्योंकि फटे होंठ लुक खराब करते हैं. इसलिए लिप बाम लगा कर होंठों को मुलायम बनाएं. लिपस्टिक को लौंग लास्ट करने के लिए अपने होंठों पर पहले लूज पाउडर का एक हलका सा कोट लगा लें. अब कौटन बौल से ऐक्स्ट्रा पाउडर झाड़ कर साफ कर लें. यह आप की लिपस्टिक के लिए एक परफैक्ट बेस का काम करता है. अब लिप लाइन पर हलके रंग का लिप लाइनर प्रयोग कर लें. अगर आप के होंठ पतले आकार के हैं, तो लिप लाइन के बाहर की ओर लाइनर का प्रयोग करें. यदि आप अपने होंठ पतले दिखाना चाहती हैं, तो होंठों के अंदर लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. लिपस्टिक लगाने के बाद एक हलका सा लूज पाउडर का कोट एक बार फिर लगा लें. इस से आप के होंठों पर लिपस्टिक ज्यादा देर तक लगी रहेगी.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: मौनसून में बेसन से रहेगी खूबसूरती बरकरार
5. सही फाउंडेशन है जरूरी
उमस के मौसम में मेकअप के पसीने के साथ बहने की संभावना के चलते लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन के बजाय औयलफ्री मौइश्चराइजर का हलका कोट लगाया जा सकता है. टचअप के लिए हलका कौंपैक्ट पाउडर लगा सकती हैं. फाउंडेशन की जगह टिंटेड मौइश्चराइजर का भी प्रयाग किया जा सकता है.
मौनसून के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप का ब्लश सौम्य पर परिधान पर सूट करता होना चाहिए. बेहतर होगा इस दौरान शिमरी ब्लश यूज में न लाएं, क्योंकि यह चिपचिपा लुक देता है, साथ में पानी के कौंटैक्ट में आने पर बहने भी लगता है. पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आप थोड़ा और कलर व उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर पाउडर ब्लश लगाएं ताकि यह गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आप के चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथसाथ खूबसूरती भी बढ़ाता है.
6. हेयर सीरम है मौनसून में जरूरी
मौनसून में चेहरे के बाद बालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, क्योंकि इस मौसम में ज्यादा भीगने और उमस के कारण स्कैप्ल में नमी रहती है. इस वजह से बाल भी ज्यादा टूटते हैं और मौइश्चर के चलते बाल चमक खो कर बेजान से लगने लगते हैं. इसलिए उनमें सीरम का इस्तेमाल करें और फिर बालों को उलझने से रोकने के लिए उन का जूड़ा या चोटी बना लें.
7. मिस्टी स्प्रे का करें इस्तेमाल
अपने फेस को ग्लोइंग और फ्रैश दिखाने के लिए मिस्टी स्प्रे का इस्तेमाल कम से कम 12 से 15 इंच की दूरी से करें. स्प्रे करने के बाद 6-7 सैकंड सैटल होने दें.
ये भी पढ़ें- स्किन टोन के हिसाब से ऐसे चुनें लिपस्टिक और आईशैडो
भारती तनेजा
डाइरैक्टर औफ एल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी