बनाना चाहती हैं अपने नाखून को सुन्दर तो उसे सजाएं यानी कि उसपर नेलआर्ट करें. अगर आपको नेल आर्ट नहीं आता है तो कोई बात नहीं. आप यहां दी गई कुछ ट्रिक अपना कर इस तरह से अलग अलग डिजाइन के नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं. जो डिजाइन हम आपको बताने जा रहें हैं वो हर किसी के नाखून पर सुन्दर लगेगी और हर लुक पर जचेंगी. तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने नीखूनों पर तरह तरह के नेल आर्ट डिजाइन बना सकती हैं.

christmas beauty tips

नेल आर्ट टिप्स

नेल आर्ट से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं. जब नाखून पूरी तरह से सूख जाए तो आप इस पर तरह तरह के नेल पौलिश लगा सकती हैं. आप चाहें तो अपने नाखून पर न्‍यूड पिंक कलर की नेल पौलिश लगा सकती हैं. यह हर तरह की ड्रेस पर सूट करती है.

नेल पौलिश लगाने से पहले उसे शेक करना ना भूलें, जिससे आपको उसका सही रंग मिल सके.

christmas beauty tips

किसी एक कलर की नेल पौलिश की एक कोट अपने नाखूनों पर ऊपर से नीचे की ओर लगाएं. अगर शेड बहुत ही लाइट है तो एक कोट और लगा सकती हैं. अब नेल पौलिश को अच्‍छी तरह से सूखने दें. अब किसी दूसरे रंग की नेल पौलिश का इस्तेमाल कर आप तरह तरह के डिजाइन बनाकर अपने नाखून सजा सकती है.

christmas beauty tips

आप चाहें तो अपने नाखून पर फूल-पत्ती, बौबी प्रिंट या फिर लम्बी लम्बी जाली जैसी लाइने बना सकती हैं.

अपने नाखून पर पहले पिंक कलर की नेल पौलिश लगाइये फिर उसपर ब्‍लू कलर या किसी डार्क कलर  की नेल पौलिश को उसी शेप में लगाइये, जिस शेप में आपके नाखून कटे हुए हों. अगर नाखून चौकोर आकार में कटे हैं, तो नेल पौलिश को उसी तरह लगाइये. ध्‍यान रहे कि पिंक वाली नेल पौलिश पर ब्‍लू नेल पौलिश न चढ़े. जब नेल पौलिश लगा लें तो उसे पांच मिनट तक अच्‍छे से सूखने के लिये छोड़ दें. अब लास्‍ट में एक गोल्‍डन नेल आर्ट डिजाइन लेकर अपने हाथ की रिंग फिंगर के नाखून में बड़ी ही सफाई से चिपका दें. लीजिये अब आपके नाखूनों पर नेल आर्ट बन गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...