नेल पेंट्स  हमेशा से ही लड़कियों व  महिलाओं की पसंद रही हैं. कलर फुल नेल पेंट्स के जरिए वे अपने नेल्स को सुंदर व आकर्षक बनाती हैं. हालांकि कौस्मेटिक की दुनिया में भी चेंज आ जाने से अब नेल पेंट्स की भी कई वैरायटी आने लग गई हैं. शिमर, ग्लिटर बेस्ड नेल पेंट्स के साथसाथ अब इन दिनों सोक ऑफ नेल पेंट का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सोक औफ नेल पेंट जेल बेस्ड होती हैं , जो सिंगल कोट में ही शाइन करती है व लोंग लास्टिंग होती है. हौट पिंक, ब्राइट रेड, पॉपी ऑरेंज जैसे शेड्स हाथों की खूबसूरती में चारचांद लगाने का काम करते हैं.

इसके साथ ही इन दिनों नेल पेंस का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसकी मदद से नेल्स पर किसी भी तरह की आर्ट को आसानी से बनाना जा सकता है. नेल आर्ट करवाने से हाथ ज्यादा खूबसूरत दिखते हैं. इसमें  नेल्स के लिए ख़ास चितकारी और मीनाकारी करते हुए फूल पत्तियां , डौलफिन , तितली आदि डिजाइन बनाए जाते हैं और ऊपर से स्टड्स लगाकर इसे और भी आकर्षक बनाया जाता है. इसके अलावा आर्ट के तौर पर नेल्स पर हीरे-मोती या कुंदन जड़कर खास मीनाकारी भी की जाती है. मीनाकारी द्वारा नेल्स को आभूषणो की तरह ही सजाया जाता है. लेकिन घर में नेल आर्ट कैसे करें  ये जानते हैं गुडगांव के गेट सेट सैलून की प्रियंका बिस्ट से. जिनका कहना है कि  सौंदर्य क्षेत्र में हाथों की खूबसूरती को लेकर कई प्रयोग हुए हैं. मैनीक्योर से ऊपर उठकर अब नेल हार्ट को लेकर युवतियों व  महिलाओं में क्रेज बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- खूबसूरत स्किन के लिए सोने से पहले करें ये 11 काम

नेल आर्ट में भी सामान्य से लेकर कलाकृतियों वाली डिज़ाइन आ गई है. आप अपने नेल्स पर कई  तरह की नेल आर्ट्स कर सकती है. जैसे फ्रेंच नेल आर्ट , ये नेल आर्ट बहुत सिंपल होती है, लेकिन देखने में काफी ग्रेसफुल लगती है . यदि आप क्रिएटिव सोच रखने वाली  हैं तो अपने नाखूनों पर ग्राफ़िक प्रिंट के डिज़ाइन भी बनवा सकती हैं. कुछ डिज़ाइन जो आजकल ट्रेंड में हैं वो इस प्रकार हैं.

1 फूटी फ्रेश डिजाइन

फंकी लुक पाने के लिए आप किसी भी फ्रूट को ध्यान में रखकर कलर और डिज़ाइन  सेलेक्ट  करें. जैसे स्ट्रॉबेरी के लिए सबसे पहले रेड कलर का नेल्स पर पेंट लगाएं . फिर टिप्स पर ग्रीन कलर का डिज़ाइन बनाएं और बाकी के हिस्से पर रेड के ऊपर डॉट्स लगाएं.

 

View this post on Instagram

 

🥝💙SHADE NAME- KIWI LOVE🥝💙 A pastel shade from @missnailsforyou. I am in love with this nail color😚 Grab this from- @mynykaa @letspurplle @flipkart @missnailsforyou 🌟SHADE NAME- FAMOUS GOLD🌟 Golden shimmer glitter texture🤩 A perfect golden for your pretty nails from @lovecolorbar 🌟 Grab this from- @mynykaa @letspurplle @lovecolorbar #nailsofinstagram #nailsonfleek #nailart #nailgram #nails2inspire #nails #nails2020 #nailartjunkie #nailjunkie #nailartist #naildesigns #summervibes #summernails2020 #goldenshine #goldenshimmer #colorbarnails #missnailsforyou #glossynail #glossynailpolish #goldennails #dotticure #dottednails #polkadotnails #passion #indiannails #indiannailartist

A post shared by Khushpreet Kaur (@alwaysbossynails) on

2. स्वीट डेजर्ट डिजाइन

स्वीट डेज़र्ट के लिए कप केक का डिज़ाइन बेस्ट है. जिसके लिए न्यूट्रल बेस कलर सेलेक्ट करें और फिर कप केक का काम करेगी टिप पर ड्रा होने वाली लाइट और डार्क शेड  की लाइन. उसके ऊपर क्रीम कलर का कप केक डिज़ाइन करके केक को डौट्स से सजाएं और ऊपर रेड कलर की चेरी ड्रा करें या चाहें ग्लिटर से डिज़ाइन को और अट्रैक्टिव बनाएं.

 

View this post on Instagram

 

#дизайннадлинныхногтях #френч #стразы #ногти #гельлак #маникюр #красивыеногти #дизайн #дизайнногтей #педикюр #маникюрдня #длинныеногти #ноготочки #короткиеногти #лунныйманикюр #красота #фотоногтей #лучшиеногти #инстаногти #инстаманикюр #современныеногти #дизайннакороткихногтях #втиркананогтях #матовыйманикюр #амбренаногтях #nailart #gelpolish #manicure #gelpolishnailart #manicure_life_style

A post shared by МАНИКЮР • ДИЗАЙН (@manicure_life_style) on

3. पोल्का डौट्स डिजाइन

पोल्का डौट्स डिज़ाइन बहुत सिंपल है, जिसके लिए 2 कलर के बेस कलर और टिप्स बनाने के लिए 2 ही कलर के कलर सेलेक्ट करें. अब 3 नेल्स पर एक ही  बेस कलर और टिप कलर लगाएं बाकी 2 पर दूसरा कलर व बेस कलर लगाएं. अब सफेद या अपने मनपसंद कलर से पोलका डॉट्स बनाएं . वैसे आप अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से कोई भी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

4. एनिमल प्रिंट डिजाइन

यह बहुत ही ट्रेंडी डिज़ाइन है. आप ज़ेबरा प्रिंट नेल आर्ट में ऐसा  कर सकती हैं. यह आपको काफी कूल लुक देगा.

5. रेनबो डिजाइन

आप सात रंगों को नेल्स पर उतारकर बहुत ही अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. इसके लिए बस आपको सात रंगों की मदद से नेल्स पर रेनबो ड्रा करना है  फिर देखिए आपके नेल्स कितने अट्रैक्टिव लगेंगे. आर्ट के सूखने के बाद आप चाहें तो उन्हें शाइनर से भी सील कर सकती हैं. बस ध्यान रखें कि  नेल आर्ट को पूरी तरह सूखने का मौका दें. वरना आपकी सारी मेहनत  पर पानी फिर जाएगा.

इन बातों का भी रखें खास ख्याल

1. अगर आपके नेल्स जल्दी टूटते हैं तो आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें. हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ व फ्रूट्स को अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें.

2. नेल्स की चमक को बढ़ाने के लिए नींबू के छिलके को नेल्स पर  रगड़ें या फिर हलके कुनकुने पानी में नींबू  का रस मिलाकर उस पानी  में अपने हाथों को डुबोएँ. आप कुछ ही दिनों में अपने नेल्स में परिवर्तन देखने लगेंगी.

3. इस बात का खास ध्यान रखें कि नेल्स को मुँह से व ब्लेड से कभी न कांटे.  नेल कटर की मदद से ही नेल्स की ट्रिंमिंग करके उन्हें शेप दें.

4. नेल्स को सेफ रखने के लिए नेल पोलिश लगाने से पहले नेल बेस कोट लगाएं .

5. नेल पोलिश व नेल रिमूवर अच्छी क्वालिटी का ही यूज़ करें. वरना नेल्स के  पीला पड़ने का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें-Janmashtami Special: इस फेस्टिव सीजन में ट्राय करें ये हेयरस्टाइल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...