नेल आर्ट द्वारा आप अपने नाखूनों को रंग, थीम, मौसम या मूड किसी भी प्रकार के दृश्यों से सजा सकती है. आप चाहें तो नाखूनों पर डार्क या हलके रंगों का भी प्रयोग कर सकती हैं. नेल आर्ट से पहले अपने नाखूनों की सफाई, उन के आकार और उन की कंडीशनिंग पर ध्यान देना चाहिए. इस के लिए नाखूनों को थोड़ी देर नीबू और मीठा सोडा वाले कुनकुने पानी में डाल कर रखें. फिर उन्हें कपड़े से पोंछ लें. इस के बाद नाखूनों को फौइलर की सहायता से मनचाहा आकार दें ताकि वे बेतरतीब नजर न आएं. आप चाहें तो नाखूनों को गोल, अंडाकार, चौकोर शेप दे सकती हैं.

अब नाखूनों को सुरक्षित रखने के लिए उन पर नेल प्राइमर लगाने के बाद बेस कोट लगाएं. ऐसा करने से उन में पीलापन नहीं आता. बेस कोट की पहली परत सूखने के बाद दूसरा कोट अप्लाई करें. इस के सूखने पर किसी भी अन्य मैचिंग नेल कलर से मनचाही डिजाइन बनाएं. घर पर बारीक ब्रश की सहायता से आप डिजाइन कर सकती हैं या फिर बाजार में नेल आर्ट के लिए काफी सारे टूल्स उपलब्ध है जिन्हें प्रयोग करना बेहद आसान है.

जानिए कुछ ट्रैंडी नेल आर्ट तरीकों के बारे में:

बंजारा नेल आर्ट : काली नेलपौलिश के साथ स्टड्स वाले इस ट्रैंड को अपनी पसंद के अनुसार स्टड के साइज को बदल कर अपनाया जा सकता है. इस के लिए काले रंग की मैट नेलपौलिश का एक कोट लगाएं. उसे सूखने दें. फिर दूसरी गाढ़ी परत लगाएं. जब यह गीली हो तभी चिमटी की मदद से स्टड्स को उठा कर एक निश्चित पैटर्न में लगाएं. जब ये पूरी तरह सैट हो जाएं तो इन्हें लंबे समय तक बनाए रखने के लिए ट्रांस्लूसैंट  टौप कोट लगाएं. मिड नाइट ब्लू और ग्रे नेल इनैमल पर भी इस तरह का पैटर्न बनाया जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...