अक्सर बिजी लाइफस्टाइल में हम फेस केयर करना तो याद रखते हैं, लेकिन नेल्स पर नेल पेंट का इस्तेमाल करके नेल्स की केयर करना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमारे नेल्स टूटते, छोटे और कमजोर हो जाते हैं. वहीं हम नेल्स टूटना आम समझते हैं और उनकी केयर नही करते. पर नेल्स टूटने के कईं कारण हो सकते हैं. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे आप नेल्स से जुड़ी प्रौब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं.

1. औलिव औयल और नीबू के पेस्ट का करें इस्तेमाल

आप 1 चम्मच औलिव औयल में कुछ बूंदें नीबू के रस की मिला कर पेस्ट तैयार करें और उसे नेल्स में लगा कर तब तक मलें जब तक कि मिश्रण का पोषण नेल्स के अंदर न पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: मौनसून में स्किन को नुकसान से बचाएं ऐसे

2. नमक से रखें नेल्स का ख्याल

नमक का इस्तेमाल टूटते नेल्स के लिए बेहद असरदार है. 2 चम्मच नमक, 2 बूंदें नीबू का रस और गेहूं के बीज का तेल मिला कर तैयार मिश्रण को कुनकुने पानी में डाल कर अच्छी तरह मिला लें. फिर हाथों को उस पानी में 10 मिनट तक डुबो कर रखें. इसे हफ्ते में 2 बार दोहराएं.

3. दूध में अंडे की जर्दी

पोषण नेल्स की पहली जरूरत है जिसे अंडे की जर्दी और दूध से पूरा करते हैं. अंडे की जर्दी और दूध के पेस्ट को नेल्स में लगाएं और 1-2 दिन में ही फर्क महसूस करें.

4. वैसलीन का करें इस्तेमाल

वैसलीन न केवल स्किन की प्रौब्लमस का निवारण करती है, बल्कि अच्छे व स्वस्थ नेल्स के लिए भी इस का प्रयोग दिन में 1 बार जरूर करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...