शादी हो या सगाई, हमारा सारा ध्यान चेहरे को खूबसूरत दिखाने की ओर ही रहता है ताकि हम सैंटर अट्रैक्शन बनें, हमारे फोटो अच्छे आएं. लेकिन आप ही सोचिए, आप का चेहरा तो खूबसूरत लग रहा है, लेकिन जब रिंग सैरेमनी के दौरान आप ने अपना हाथ आगे बढ़ाया तो उसे देख आप के पार्टनर को वह खुशी नहीं हुई जो होनी चाहिए थी तब आप को कैसा लगेगा? आप का सारा फोकस चेहरे को खूबसूरत दिखाने पर था. इस चक्कर में आप ने नेल्स की ब्यूटी निखारने की ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया.

अगर आप चाहती हैं कि ये पल यादगार बनें और सब आप की तारीफ करते न थकें तो फेब मीटिंग में ऐंजल मेकअप स्टूडियो की मेकअप आर्टिस्ट सुमन शर्मा द्वारा बताए गए नेलआर्ट और ब्यूटी टिप्स पर गौर फरमाना न भूलें:

नेलआर्ट

नेलआर्ट न सिर्फ नेल्स की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी को और अधिक चार्मिंग भी बना देता है. इसे बनाना भी बहुत मुश्किल नहीं है और न ही इस के लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत पड़ती है.

आइए, जानते हैं कि किस तरह आसानी से घर पर भी नेलआर्ट किया जा सकता है.

धागे से नेलआर्ट: आप सोच रही होंगी कि भला धागे से नेलआर्ट कैसे किया जा सकता है, तो वैरी सिंपल:

इस के लिए आप को 3-4 डार्क कलर के नेलपेंट चाहिए और थोड़ा सा पतला धागा.

सब से पहले आप नेल्स पर डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर क्रौस स्टाइल में उस के ऊपर दूसरे डार्क कलर का नेलपेंट लगाएं, फिर उस पर तीसरे और चौथे कलर की कोटिंग करें. अब धागे से क्रौस स्टाइल में या फिर आप जो डिजाइनिंग करना चाहती हैं करें. इस के जरीए आप बहुत ही खूबसूरत नेलआर्ट कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...