हमारे हाथों की खूबसूरती में सबसे बड़ा रोल नाखूनों का है. नाखूनों को सजाने की कला को नेल आर्ट कहते हैं. इसके कई प्रकार होते हैं आज हम आपको डिफरेंट टाइप्स की नेल आर्ट बताने जा रहे हैं.
1) डॉट्स- ये नेल आर्ट का सबसे आसान तरीका है. इसमें सबसे पहले अपने नेल्स को कलर कर लें. इसके बाद नेलपॉलिश के ब्रश की मदद से डॉटिंग करना शुरू करें. 90 डिग्री के एंगल पर डॉट्स करना शुरू करें.
2) स्ट्राइपस- इस डिजाइन को नाखूनों पर करने के लिए सबसे पहले नेल कलर कर लें. उसके बाद स्ट्राइपिंग ब्रश से नाखूनों के ऊपर की ओर से नीचे की तरफ स्ट्राइप बनाना शुरू करें. यहां आप सिंपल लाइन या डॉटिड लाइन भी बना सकते हैं.
3) हाफ मून – इस आर्ट को करने के लिए अपने नाखूनों पर पहले बेस कोट कर लें, इसके बाद नेल पर कलरफुल स्ट्राइप्स लगाएं और कुछ देर बाद इसे हटा दें. देखे यह बहुत सुंदर इफेक्ट आएगा.
4) रोज क्वार्ट्स- इस आर्ट को करने के लिए सबसे पहवे बेस कोट लगाकर फिर सफेद नेल पौलिश लगाएं. इसके बाद नाखूनों के किनारे वाइट लाइंस बनाएं. फिर आर देखेंगे कि स्टोन इफेक्ट आएगा.
5) क्लाउड्स- पहले नाखूनों पर बेस कोट लगाएं. इसके बाद ब्लू नेल पौलिश की मदद से बादलों की शेप बनाएं इसके बाद इसमें हल्का का वाइट कलर से आउटलाइन करें. आपको अच्छा इफेक्ट मिलेगा. लास्ट स्टेप में आखिर में वाइट कोट करें.