अब आपको अपने नाखूनों को लंबे करने के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप नेल एक्सटेंशन करवा सकती हैं. यह नाखूनों को झट से लंबे और सुंदर करने का एक सबसे प्रमुख तरीका है. इसके द्वारा आप अपने नाखूनों की मन चाही शेप या फिर डिजाइन बनवा सकती हैं. बहुत सी महिलाएं आज के समय में इस क्रिया में दिलचस्पी रखती हैं लेकिन बहुत सी महिलाओं के मन में यह संदेह रहता है कि कहीं इसके कारण उनके असली नाखूनों को तो कोई नुकसान नहीं पहुंच जाएगा. आइए जान लेते हैं नेल एक्सटेंशन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में.

 

एक्रिलिक और जेल नेल के बीच का अंतर जानें 

एक्रिलिक नेल एक सॉल्वेंट में डूबे हुए पाउडर की ही फॉर्म होती है जो आपके असली नाखूनों पर एक्सटेंशन का काम करते हैं. यह आपके नाखूनों की ऊपरी परत को और मजबूत करने का काम करते हैं। जेल नेल को एलईडी या फिर यूवी लेजर का प्रयोग करके हार्ड फॉर्म में लाया जाता है. यह नेल पॉलिश कलर में ज्यादातर देखने को मिलते हैं.

 यह कितने सालों तक टिके रहते हैं 

यह आपके नाखूनों पर निर्भर करता है. कुछ महिलाओं के नेल एक्सटेंशन केवल दो से तीन हफ्ते ही टिकते हैं तो कुछ महिलाओं के नेल एक्सटेंशन एक महीना भी चल जाते हैं. यह आप जिस तरह का काम करती हैं और आप जिस तरह से इनको मेंटेन करके रखती हैं इस बात पर भी निर्भर करता है.

 यह काफी महंगी प्रक्रिया और इसमें समय भी काफी लगता है 

अगर आप बजट की बात करें तो नेल एक्सटेंशन एक महंगी प्रक्रिया है. इसमें आपको एक बार में 2 से 5 हजार तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसके साथ ही जब आप इन्हें करवाने जाती हैं तो उस दिन पूरी तरह से फ्री हो कर जाएं क्योंकि इस प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लग जाता है. अगर आप बजट में कटौती करके किसी सस्ते या फिर अन प्रोफेशनल जगह से अपने नेल एक्सटेंड करवाती हैं तो इससे आपके असली नाखूनों को खतरा पहुंच सकता है इसलिए जब बजट बनने के बाद ही ऐसा करवाना चाहिए.

 यह आपके नाखूनों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं

नेल एक्सटेंशन आपके असली नाखूनों को कमजोर कर सकते हैं और उनके लिए यह नुकसान दायक भी हैं. नेल एक्सटेंशन करने से पहले आपके नाखूनों को ऊपर से फाइल किया जाता है और अगर यह फिलिंग ज्यादा हो जाती है तो इससे आपके नाखून कमजोर होने लगते हैं और आसानी से टूटने लग जाते हैं. लेकिन अगर आप किसी एक्सपर्ट से अच्छे प्रोडक्ट्स के साथ इसे करवाती हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.

 प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन के पास ही जाएं 

आपको एक प्रोफेशनल नेल टेक्नीशियन के पास जा कर ही नेल एक्सटेंशन करवानी चाहिए क्योंकि अगर आप किसी बिना अनुभव प्राप्त व्यक्ति से ऐसा करवाती हैं तो इससे आपके नाखूनों के साथ काफी खिलवाड़ हो सकता है. बहुत सी महिलाएं जब नेल एक्सटेंशन को निकालने का समय आता है तो कुछ जुगाड करके घर पर ही ऐसा करने का प्रयास करती हैं लेकिन ऐसा होने से भी आपके असली नाखूनों को काफी नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इन्हें निकलवाने के समय भी आपको किसी एक्सपर्ट के पास ही जाना चाहिए.

इन सभी बातों का आपको नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले जरूर ध्यान रखना चाहिए और अपने असली नाखूनों की भी अच्छे से केयर करते रहना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...