पूरा दिन हमारे हाथ क्या कुछ नहीं सहते? कभी साबुन का रूखापन, कभी फूड आइटम्स का चिपचिपापन, कभी कैमिकल का इफैक्ट, तो कभी धूलमिट्टी, टैनिंग का दुष्प्रभाव. हाथों की त्वचा में तैलीय गं्रथियां न होने के कारण उन्हें ज्यादा केयर की जरूरत होती है ताकि वे सुंदर दिखाई दें. हाथों की त्वचा को ड्राई स्किन, डार्क टैनिंग, ऐलर्जी, रैशेज, इन्फैक्शन, खुजली और नेल इंजरी आदि समस्याओं से दोचार होना पड़ता है. ऐसे में अगर कुछ खास बातों का ध्यान रखा जाए तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
हाथों की केयर
हाथ धोने के लिए कैमिकलयुक्त ऐंटीसैप्टिक साबुन की जगह सौम्य लिक्विड सोप का इस्तेमाल करें. हफ्ते में कम से कम 2 बार हाथों पर माइल्ड स्क्रब करें ताकि डैडसैल्स से छुटकारा पाया जा सके. हार्ड नेल्स काटने में दिक्कत हो तो नेलसौफ्टनर का इस्तेमाल करें. यह किसी भी मैडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध होता है. नेलपौलिश रिमूव करने के लिए ऐसोटेन फ्री रिमूवर का ही इस्तेमाल करें. रात को सोने से पहले ब्रैंडेड हैंड क्रीम व औयल से हाथों की नियमित मसाज करें ताकि हाथों की त्वचा सौम्य और हाइड्रेट हो सके.
- न्यूट्रीजीना हैंड क्रीम, 1,128
- ब्लौसम कोचर अरोमा मैजिक 135
- एच2ओ+हैंड ऐंड नेल क्रीम, 1,100
- विवल सैल रिन्यू रिपेयर,169
- नैचुरल बीवैक्स हैंड क्रीम 100.
सैलून/पार्लर ट्रीटमैंट
हफ्ते में 1-2 बार सैलून जा कर नेल व हैंड ट्रीटमैंट लें. मैनीक्योर, मैनीस्पा, चौकलेट मैनीक्योर, स्किन पौलिशिंग, हैंड ऐक्सफौलिएशन, पैराफिन ट्रीटमैंट, कैमिकल पीलिंग आदि ट्रीटमैंट्स में से आप अपने हाथों की जरूरत के हिसाब से ट्रीटमैंट ले सकती हैं.
नेल केयर
खूबसूरत व लंबे नाखून हर महिला की चाह होती है. लेकिन जरूरत से ज्यादा लंबे नाखून हाथों की सुंदरता छीन लेते हैं. इसलिए उन्हें समयसमय पर ट्रिम करती रहें. नाखूनों के पोषण के लिए फाइबरयुक्त भोजन लें. नाखूनों की मजबूती के लिए खाने में सोया, पालक, चुकंदर, ड्राई फू्रट्स, योगर्ट, मछली, अंडा, लहसुन आदि का इस्तेमाल करें. विटामिन ई कैप्सूल से नाखूनों की मसाज करें. अधिक मीठे पेयपदार्थों के सेवन से परहेज करें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन