शादी का दिन हर दुलहन के लिए खास होता है, जिस में वह सब से सुंदर दिखना चाहती है और परफैक्ट लुक पाने के लिए परफैक्ट मेकअप भी कराती है. लेकिन हम आप को बता दें कि इस मेकअप में आई मेकअप का रोल सब से ज्यादा होता है क्योंकि यह मेकअप लुक को कंप्लीट करती है.
https://www.instagram.com/reel/DBOMe8psFDk/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस बार आई मेकअप 2024 में कई नए ट्रैंड्स देखने को मिल रहे हैं, जो दुलहनों को उन के खास दिन पर एक अलग और स्टाइलिश लुक देते हैं. आप ग्लैमरस लुक चाहती हों या नैचुरल, इन ट्रैंड्स को फौलो कर के अपने वैडिंग डे पर परफैक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं :
मोनोटोन आई मेकअप
2024 में मोनोटोन आई मेकअप काफी ट्रैंड में है. इस में आंखों पर सिर्फ एक ही रंग का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अलगअलग शेड्स के साथ इसे डिफाइन किया जाता है. पिंक, कोरल और न्यूड जैसे शेड्स इस लुक के लिए काफी पौपुलर हो रहे हैं. यह लुक सिंपल होने के साथसाथ ऐलीगेंट भी है और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है.
ग्लिटर आईशैडो
दुलहन का लुक बिना ग्लिटर के अधूरा लगता है. 2024 में ग्लिटर आईशैडो ने फिर से धमाल मचाया है, जो आप की आंखों को एक दमकता हुआ लुक देगा. खासतौर पर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड ग्लिटर शेड्स दुल्हन के आउटफिट के साथ बेहतरीन मेल खाते हैं. ग्लिटर को आईलिड्स के सैंटर पर अप्लाई कर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं.
स्मोकी आईज
स्मोकी आईज क्लासिक और टाइमलैस आई मेकअप ट्रैंड है, जो इस साल भी फैशन में है. ब्लैक और ग्रे के अलावा अब ब्राउन और बरगंडी शेड्स का इस्तेमाल भी हो रहा है, जो स्मोकी आईज को और भी सौम्य और ग्लैमरस बना रहे हैं. यह लुक खासतौर पर रात की शादी या रिसैप्शन के लिए परफैक्ट होता है.