शादी का दिन हर दुलहन के लिए खास होता है, जिस में वह सब से सुंदर दिखना चाहती है और परफैक्ट लुक पाने के लिए परफैक्ट मेकअप भी कराती है. लेकिन हम आप को बता दें कि इस मेकअप में आई मेकअप का रोल सब से ज्यादा होता है क्योंकि यह मेकअप लुक को कंप्लीट करती है.
इस बार आई मेकअप 2024 में कई नए ट्रैंड्स देखने को मिल रहे हैं, जो दुलहनों को उन के खास दिन पर एक अलग और स्टाइलिश लुक देते हैं. आप ग्लैमरस लुक चाहती हों या नैचुरल, इन ट्रैंड्स को फौलो कर के अपने वैडिंग डे पर परफैक्ट ब्राइडल लुक पा सकती हैं :
मोनोटोन आई मेकअप
2024 में मोनोटोन आई मेकअप काफी ट्रैंड में है. इस में आंखों पर सिर्फ एक ही रंग का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अलगअलग शेड्स के साथ इसे डिफाइन किया जाता है. पिंक, कोरल और न्यूड जैसे शेड्स इस लुक के लिए काफी पौपुलर हो रहे हैं. यह लुक सिंपल होने के साथसाथ ऐलीगेंट भी है और हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है.
ग्लिटर आईशैडो
दुलहन का लुक बिना ग्लिटर के अधूरा लगता है. 2024 में ग्लिटर आईशैडो ने फिर से धमाल मचाया है, जो आप की आंखों को एक दमकता हुआ लुक देगा. खासतौर पर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड ग्लिटर शेड्स दुल्हन के आउटफिट के साथ बेहतरीन मेल खाते हैं. ग्लिटर को आईलिड्स के सैंटर पर अप्लाई कर आप एक शानदार लुक पा सकती हैं.
स्मोकी आईज
स्मोकी आईज क्लासिक और टाइमलैस आई मेकअप ट्रैंड है, जो इस साल भी फैशन में है. ब्लैक और ग्रे के अलावा अब ब्राउन और बरगंडी शेड्स का इस्तेमाल भी हो रहा है, जो स्मोकी आईज को और भी सौम्य और ग्लैमरस बना रहे हैं. यह लुक खासतौर पर रात की शादी या रिसैप्शन के लिए परफैक्ट होता है.
कलरफुल आईलाइनर
आईलाइनर में भी अब रंगों का ट्रैंड आ गया है. 2024 में ब्लैक की जगह ब्लू, ग्रीन, पर्पल और गोल्ड जैसे कलरफुल आईलाइनर दुलहन के मेकअप में खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये कलर्स न केवल आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाते हैं, बल्कि उन्हें एक मौडर्न और फंकी लुक भी देते हैं.
ग्राफिक आई मेकअप
ग्राफिक आई मेकअप इस साल का सब से बोल्ड और यूनिक ट्रैंड है. इस में अलगअलग शेप्स और लाइनिंग स्टाइल्स का उपयोग कर के आंखों को डिफाइन किया जाता है. यह लुक उन दुलहनों के लिए परफैक्ट है जो अपने मेकअप में कुछ अलग और क्रिऐटिव चाहती हैं. विंग्ड और डबल आईलाइनर इस के प्रमुख हिस्से हैं.
कट क्रीज आई मेकअप
कट क्रीज मेकअप तकनीक में आंखों की क्रीज को अलगअलग शेड्स से डिफाइन किया जाता है, जिस से आंखें बड़ी और उभरी हुई नजर आती हैं. यह लुक आप की आंखों को एक नाटकीय और प्रभावशाली अपील देता है और इसे ग्लिटर या मेटैलिक शेड्स के साथ और भी निखारा जा सकता है.
मेटैलिक आईशैडो
मेटैलिक आईशैडो 2024 में दुलहनों के बीच एक बड़ा ट्रैंड है. गोल्ड, सिल्वर और कौपर जैसे मेटैलिक शेड्स आंखों को शाइनी और ग्लैमरस लुक देते हैं. यह लुक दिन और रात दोनों समय की शादी के लिए उपयुक्त है और यह हर तरह के वैडिंग आउटफिट के साथ मैच करता है.
नैचुरल आई मेकअप
जो दुलहनें एक सटल और ऐलिगेंट लुक चाहती हैं, उन के लिए नैचुरल आई मेकअप परफैक्ट है. इस में न्यूड और सौफ्ट पिंक जैसे शेड्स का उपयोग किया जाता है, जो आंखों को नैचुरल ग्लो देता है. साथ ही, इसे हलके मस्कारा और लाइट काजल के साथ कंप्लीट किया जाता है.
फेदर लैशेज
आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाने के लिए फेदर लैशेज का ट्रैंड भी इस साल काफी फेमस हो रहा है. ये लैशेज आप की पलकें घनी और लंबी दिखाती हैं और साथ ही आप को एक सौफ्ट, फेमिनिन लुक देती हैं. इसे नैचुरल आईशैडो और हलके आईलाइनर के साथ पेयर किया जा सकता है.
आई मेकअप में स्टोन्स और पर्ल्स
2024 की एक और नई प्रवृत्ति है, आई मेकअप में स्टोन्स और पर्ल्स का इस्तेमाल. दुलहनों के बीच यह काफी लोकप्रिय हो रहा है, क्योंकि यह आंखों को एक शाही और यूनिक लुक देता है. छोटेछोटे स्टोन्स या पर्ल्स को आईलिड्स या आईलाइन के पास लगा कर इसे और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है.