हेयरस्टाइल किसी के भी लुक को निखार सकता है, मगर यदि बाल झड़ने या कमजोर होने लगें तो उन्हें स्टाइल करने में मुश्किल आती है. जानिए, इस समस्या से निबटने में कौनकौन से तेल आप के काम आ सकते हैं:

1. प्याज का तेल:

प्याज का तेल बालों के लिए वरदान है. प्याज के तेल में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है. इस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को उगने में मदद करता है.

2. अरंडी का तेल:

इस में राइसिनोलिक ऐसिड, ओमेगा-6 और फैटी ऐसिड, विटामिन ई और मिनरल्स जैसे पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं. यह तेल बालों को न सिर्फ बढ़ने में मदद करेगा, बल्कि दोमुंहे बालों से भी छुटकारा दिलाएगा और उन्हें घना और काला भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- नेल्स को ऐसे दें परफेक्ट शेप

3. आर्गन का तेल:

इस तेल में फैटी ऐसिड और विटामिन ई के कई पोषक तत्त्व पाए जाते हैं, जो स्कैल्प के लिए मौइस्चराइजर का काम करते हैं और डैंड्रफ व ड्राई स्कैल्प से लड़ने में मदद करते हैं. ये बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों के दोमुंहा होने की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं.

4. जोजोबा का तेल

यह तेल बालों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए उपयोग में लाया जाता है. इस में मौजूद विटामिन ई और बी बालों को चमकीला और घना बनाते हैं. सिर में होने वाली खुजली और रूसी को भी यह तेल दूर करता है.

5. नारियल का तेल:

यह तेल बालों को बढ़ाने के अलावा उन्हें स्वस्थ, मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसे एक कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह विटामिन ई और ऐंटीऔक्सीडैंट से समृद्ध है. यह गरमी के नुकसान से बालों की रक्षा करता है और रूखे व बेजान बालों में चमक भी लाता है.

6. चंदन का तेल:

इस तेल की खुशबू से बालों की जड़ों में मौजूद ओआर2ऐंटी4 नाम के ‘स्मैल रिसैप्टर’ सक्रिय हो जाते हैं. इस से रिसैप्टर नए बाल उगाने में सक्षम कैरोटिन प्रोटीन का उत्पादन बढ़ा देते हैं, जिस से बाल तेजी से उगने लगते हैं.

7. गुलाब का तेल:

इस तेल के ऐंटीसैप्टिक गुण बैक्टीरिया और गंदगी से निबटते हैं, इसलिए साफ किए गए रोम शक्तिशाली होते हैं और बालों का झड़ना बाधित होता है, साथ ही इस की सुगंध तनाव को कम कर आप को शांत बनाती है.

8. सूरजमुखी का तेल:

इस तेल में विटामिन ई होता है, जिस से बाल लंबे, घने, काले और चमकदार होते हैं. विटामिन ई से न केवल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, बल्कि बालों की जड़ों को पोषक तत्त्व भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें- बढ़ती उम्र में ट्राय करें मेकअप के 40 टिप्स

9. जवाकुसुम

इस में विटामिन सी, कैल्सियम, वसा, फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. यह बालों को मजबूती देने के साथसाथ उन की ग्रोथ में भी मदद करता है. इस के अलावा बालों से संबंधित अन्य परेशानियों जैसे डैंड्रफ, बालों का असमय सफेद होना आदि से भी बचाता है.

10. शीया बटर:

इस में जिंक और विटामिन बी की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जिस से बाल झड़ने से राहत मिलती है. यह सूर्य की हानिकारक किरणों से बालों की सुरक्षा करता है, साथ ही रूखे बालों को पोषण और नमी प्रदान कर दोमुंहे बालों को खत्म करने में भी मदद करता है.

11. आम का बटर:

यह फैटी ऐसिड और अन्य विटामिनों से भरपूर एक प्रभावी स्कैल्प कंडीशनर के रूप में काम करता है, जो नमी को बनाए रखता है और बालों के झड़ने को कम करता है. यह बालों को सूखने से भी बचाता है और उन्हें घना, मुलायम और चमकदार बनाता है.

ये सभी तेल बालों के लिए बहुत गुणकारी हैं. इन्हें अलगअलग भी इस्तेमाल किया जा सकता है. पर इन सब की खूबियां एक ही में मिल जाएं और वह भी सही मात्रा में, तो आप को बालों की सभी समस्याओं जैसे गंजापन, बालों का झड़ना, रूसी, दोमुंहे बाल आदि से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- फटी एड़ियां: अब कल की बात

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...