दीवाली का त्योहार हो और लड़कियां, महिलाएं साजश्रृंगार न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता क्योंकि दीवाली का मौका ही एक ऐसा मौका होता है जिस में दीवाली के 4-5 दिन सभी अपनी हसरत पूरी करते हैं. फिर चाहे वह घर सजा कर हो या खुद को सजा कर हो.

आमतौर पर घर की महिलाएं तो दीवाली के मौके का खासतौर पर इंतजार करती हैं जिस में वे खूबसूरत परिधान, ज्वैलरी और मेकअप के जरिए अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकें.

दीवाली की शुरुआत छोटी दीवाली से होती है. उस के बाद दीवाली, नया साल और भाई दूज ऐसे होते हैं जिस में सभी औरतें अलगअलग तरह से तैयार हो कर अपनी खूबसूरती दिखाना चाहती हैं.

लिहाजा, हम ने सभी महिलाओं की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट, मौडल और स्टाइलिंग ऐक्सपर्ट ओजस राजानी, जो ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान रखते हैं और ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन श्रीदेवी से लेकर कैटरीना कैफ, नीता अंबानी तक सभी का मेकअप, हेयर स्टाइलिंग कर चुके हैं, खासतौर पर महिलाओं के लिए दीवाली के स्पैशल दिन कैसा मेकअप, ज्वैलरी, हेयरस्टाइल और परिधान हो, इस की जानकारी दे रहे हैं :

स्पैशल फेशियल मैनीक्योर पैडीक्योर, बौडी पौलिशिंग टिप्स

मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी के अनुसार, दीवाली को ले कर महिलाएं बहुत उत्साहित रहती हैं, इसलिए दीवाली आने से पहले ही घर की साफसफाई से ले कर घर की शौपिंग तक कई काम करने होते हैं जिस की वजह से त्वचा टेन यानि खराब हो जाती है, चेहरे पर थकान दिखने लगती है, चेहरा मुरझाया हुआ लगता है. इसलिए दीवाली आने से कुछ दिनों पहले बहुत जरूरी है कि आप अच्छा सा फेशियल कराएं। अगर हो सके तो बौडी मसाज, फुल बौडी पौलिशिंग, वैक्सीन और आईब्रो आदि करवा लें ताकि आप के चेहरे पर जो दीवाली में काम करने की वजह से थकान दिखने लगती है वह काफी हद तक कम हो जाए और दीवाली पर आप खिले हुए गुलाब की तरह लगें.

फेशियल में डी 10 फेशियल, शहनाज का फेशियल किट और हाइड्रा फेशियल बहुत अच्छा होता है. ये फेशियल फेस की पूरी टेनिंग निकाल देते हैं और बिना मेकअप के भी फेस ग्लो करने लगता है. इस का रिजल्ट बहुत अच्छा आता है.

छोटी दीवाली पर मेकअप के टिप्स

दीवाली की शुरुआत छोटी दीवाली और धनतेरस से होती है. हम जो भी प्रोग्राम करते हैं वह घर में ही होता है. इस दिन हलके रंग के परिधान पहनना ज्यादा अच्छा रहता है जैसे औफ व्हाइट, हलका पीला, हलदी कलर, लाइट पिंक और औरेंज रंगों की परिधान आंखों को अच्छे लगते हैं। अगर सुबहसुबह आप भड़कीले कलर पहनेंगी तो वह सभी की आंखों में खटकेगा।

छोटी दीवाली पर हलके रंग के कपड़े पहनें और सौफ्ट मेकअप करें। लिपस्टिक, ड्रैस से मैच करता लाइट शेड के आईशैडो, आंखों में भी लाइट मेकअप, हेयरस्टाइल में आजकल महिलाएं आधे खुले बाल या पोनीटेल बांधना पसंद करती हैं. बालों में खूबसूरत ब्रांच लगा सकती हैं। हेयर स्टाइलिंग ऐसा करें जो घर में काम करते वक्त बाधा न डालें.

दीवाली पर खूब सजें, ब्राइट मेकअप करें, डार्क रंगों का इस्तेमाल करें

दीवाली की रात जगमगाती चकाचौंध से भरी होती है। दीए और खूबसूरत लाइट्स के साथ रोशनी से भरपूर नजारा होता है। हर तरफ जगमगाहट होती है। इसलिए ऐसे मौके पर डार्क मेकअप करें जैसेकि महरून, डार्क ब्राउन, डार्क पिंक, रैड लिपस्टिक,आंखों में गोल्डन आईशैडो, मसकारा, पिंक रूज, उस के साथ मैचिंग बिंदी हाथों में डिजाइनर चूड़ियां वगैरह.

अगर ज्वैलरी की बात करूं तो दीवाली पर ऐलिगेंट स्टाइल में डायमंड रूबी मोती पर्ल आदि के सैट पहनेंगी तो खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा और आप का लुक भी अलग नजर आएगा.

दीवाली पार्टी में क्योंकि कई जगह जाना होता है इसलिए आजकल महिलाएं साड़ी पहनना पसंद नहीं करती हैं बल्कि इंडो वैस्टर्न ड्रैस ज्यादा पहनती हैं जैसे पैंटशर्ट के साथ जैकेट, शेरवानी स्टाइल ड्रैस, अनारकली या इंडोवैस्टर्न डिजाइनर सलवार कुरती आजकल फैशन ट्रैंड में हैं. यह खूबसूरत भी लगता है और कंफर्टेबल भी रहता है.

बड़ी उम्र की औरतें जैसे मम्मियां, मौसी जरूर अलमारी से भारीभारी महंगी साड़ियां निकाल लेती हैं क्योंकि उन को ऐसा लगता है कि यही मौका है जब हम भारी साड़ियां पहन सकती हैं। दीवाली के मौके पर मम्मी और मौसियों को अपना कलैक्शन बाहर निकलना होता है. लेकिन बाकी लेडिज हैवी ड्रैस पहनना ही पसंद करती हैं.

दीवाली के मौके पर शाइनिंग वाले कपड़े ज्यादा पसंद किए जाते हैं जैसे सिल्क, शाटन, वैलवेट, जरी वाले ड्रैस आदि क्योंकि दीवाली की ड्रैस हैवी और चमकदार होती है इसलिए उस के लिए मेकअप भी डार्क अच्छा लगता है.

दीवाली के अगले दिन नए साल पर सजनेसंवरने के टिप्स

दीवाली के अगले दिन नए साल यानि न्यू ईयर में लोग एकदूसरे से मिलने जाते हैं. कभी घर में तो कभी औफिस में. ऐसे में हलकेफुलके ड्रैस पहनना अच्छा रहता है जैसे शिफौन, क्रेप, ओरगैंजा आदि के बने हुए ड्रैस हलकेफुलके और खूबसूरत लगते हैं क्योंकि नए साल के दिन हमें पूरा दिन घूमनाफिरना होता है, लोगों से मिलनाजुलना होता है तो हलकेफुलके परिधान, हलकी लिपस्टिक, नैचुरल मेकअप करना अच्छा रहता है जो पूरा दिन टिका रहे और ग्लैमरस भी लगे.

दीवाली का आखिरी त्योहार भाई दूज में आप दिल खोल कर तैयार हो सकती हैं

दीवाली का आखिरी दिन का त्योहार भाई दूज भाईबहन का त्योहार होता है और यह ज्यादातर घर में मनाया जाता है। जैसेकि शादीशुदा लड़कियां अपने भाई के घर जाती हैं या लड़कियां अपने घरपरिवार में ही भाईदूज मनाती हैं। तो इस दिन आप पूरे दिल से तैयार हो सकती हैं. अगर साड़ी पसंद है तो डिजाइनर रैडीमेड साड़ी या नौर्मल साड़ी पहन सकती हैं। भारी लहंगे भी पहन सकती हैं. अगर ये दोनों न पहनना हो तो अनारकली या इंडोवैस्टर्न भारी सूट भी पहन सकती हैं.

कई महिलाएं इस दिन पार्लर जा कर प्रोफैशनल ब्यूटीशियन से मेकअप और हेयर स्टाइलिंग भी कराती हैं ताकि उन के परिवार वाले उन को सजा देख कर खुश रहें. इस दिन के लिए आप ज्वैलरी भी मनपसंद पहन सकती हैं जिस में झुमके, डिजाइनर हार, खूबसूरत चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ड्रैस के मुताबिक खूबसूरत बिंदी भी लगा सकत हैं क्योंकि इस दिन सारे परिवार के लोग एकसाथ जमा होते हैं। फोटोशूट भी होता है, वीडियो भी बनते हैं, इसलिए इस दिन अगर आप बहुत अच्छे से तैयार होंगी और सब से खूबसूरत नजर आएंगी तो आप के लिए यह दीवाली यादगार बन जाएगी.

ओजस राजानी की यादगार दीवाली उस दिन थी जब उन की बड़ी बहन शादी के बाद पहली बार अपने मायके आई थीं. ओजस के अनुसार,”उस दीवाली पर दीदी के ससुराल और मायके वाले दोनों मौजूद थे। हम ने बहुत पार्टीशार्टी की थी। अपनी फैमिली के साथ दिवाली बनाई थी. वही दीवाली मेरी सब से यादगार दीवाली है. मुझे पटाखे चलाना पसंद नहीं है लेकिन मिठाईयां खाना बहुत पसंद है। इसलिए दीवाली के मौके पर मैं मिठाई जरूर खाता हूं.

“मैं सभी को दीवाली की बहुत शुभकामनाएं देता हूं और दिल से चाहूंगा कि इस दिन महिलाएं बहुत खूबसूरत दिखें.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...