एक गांव था जहां सभी लोग अपनी त्वचा (Skin Care Tips) को ले कर बहुत सजग रहते थे. उस गांव में एक प्यारी सी लड़की रहती थी जिस का नाम राधा था. राधा की त्वचा स्वाभाविक रूप से मुलायम और चमकदार थी. लोग उस की सुंदरता की तारीफ करते नहीं थकते थे. एक दिन राधा ने देखा कि उस के चेहरे पर कुछ छोटेछोटे छिद्र दिखाई दे रहे हैं. पहले तो उस ने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन समय के साथ ये छिद्र और अधिक बड़े और गहरे होते चले गए. ये खुले छिद्र(ओपन पोर्स) उस के चेहरे की सुंदरता को प्रभावित करने लगे. राधा इस से बहुत परेशान हो गई और सोचने लगी कि यह क्यों हो रहा है?

वह अपनी मां के पास गई और उन से पूछा, "मां, ये मेरे चेहरे पर छोटेछोटे छिद्र क्यों दिखाई देने लगे हैं?"

राधा की मां समझदार और अनुभवी थीं. उन्होंने कहा, "बेटी, यह छिद्र हमारी त्वचा का एक सामान्य हिस्सा होते हैं और जब हमारी त्वचा की देखभाल नहीं की जाती है, तो ये खुले और बड़े हो जाते हैं. यह तब होता है जब हमारी त्वचा में ज्यादा तेल, धूलमिट्टी, और मृत त्वचा समा जाती है."

राधा ने मां से पूछा, "तो इस का क्या इलाज है, मां? मैं क्या कर सकती हूं?"

मां ने मुसकराते हुए कहा, "तुम्हें बस अपनी त्वचा की देखभाल के लिए नियमित रूप से कुछ आदतें अपनानी होंगी. रोजाना चेहरे को अच्छी तरह धोया करो, ताकि त्वचा पर जमी धूलमिट्टी साफ हो सके. हफ्ते में 2 बार त्वचा की ऐक्सफोलिएशन करो, ताकि मृत त्वचा निकल जाए और छिद्र बंद न हों और याद रखना, त्वचा को मौइस्चराइज करना भी बहुत जरूरी है, ताकि वह स्वस्थ और संतुलित रहे."

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...