लड़कियां और महिलाएं तो इस दौड़ में सबसे आगे हैं. कपड़े और श्रृंगार उनकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं. हर चीज मैचिंग की होनी चाहिए. ड्रेस , क्लचर,क्लिप या चप्पल ही नहीं लिपस्टिक भी. जी हां आजकल लिपस्टिक के भी अनेकों शेड्स का जादू हर तरफ छाया हुआ है. चाहे मौका कोई सा भी हो आप इन शेड्स को किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. जरूरत है सही लिपस्टिक की जानकारी की. आइए जानते हैं कुछ नये कलर्स के बारे में–
1-हाई पिगमेंट सैफोरा लिपस्टिक
यह है लिपस्टिक लाइटवेट और हाइपरपिगमेंटेड होती है. एक ही स्वाइप में फोटो पर आसानी से लगाई जा सकती है .इसके 3 शेड्स उपलब्ध है, मैट, क्रीम और मेटल . इसे किसी भी मौके पर लगा सकती हैं. ये आपको मार्केट में 799 में मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: बालों में कलर कराते समय ऐसे बरतें सावधानी
2-इंग्लोट मैट लिपस्टिक
इस लिपस्टिक की खासियत है विटामिन ई , मैकाडामिया और एवोकाडो औइल से भरपूर होना. इस लिपस्टिक शेड को किसी भी मौके पर बेफिक्र होकर इस्तेमाल किया जा सकता है यह आपके लुक को और भी निखारेगी. यह लिपस्टिक आपके होठों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाती यही इसकी विशेषता है. आपके होंठ कूल और सॉफ्ट लगते हैं. इसकी कीमत 1350 रुपये है.
3-फ्लेमिंग रेड क्लारा लिपस्टिक
इस लिपस्टिक की कीमत लगभग 1575₹ है. यह अपनी विशेषता लोंग लास्टिंग की वजह से महिलाओं व लड़कियों की पहली पसंद है.कुछ भी खाने पीने से भी यह आपके होठों से नहीं हटती.
4-लक्मे एब्सलूट वेलविट मैट फिनिश
अत्याधिक नरम और सौफ्ट टच इस लिपस्टिक की विशेषता है .इसे लगाकर आप बेफिक्र रह सकती हैं क्योंकि यह आपको आकर्षक लुक देती है. इतना सौफ्ट होने के बाद भी यह बिल्कुल नहीं फैलती .बाजार में इसकी कीमत लगभग ₹750 के आसपास है.
ये भी पढ़ें- कैंडल मसाज थेरेपी से मिलेगी फिट बौडी
5-लौरियाल की पेरिस कलर मेट लिपस्टिक
लॉरिअल अपने बोल्ड रेंज के लिए प्रसिद्ध है. हर बार की तरह यह लिपिस्टिक भी सबसे बोल्ड और सबसे ज्यादा मॉइस्चराइज़ करने वाली लिपस्टिक की श्रेणी में आती है.इनकी सबसे खास बात यह है कि इनमें वरायटी होने के अलावा केमेलिया ऑयल होता है जो होंठों को कंफर्ट देने के साथ-साथ भी सुरक्षा देता है.12 अलग-अलग शेड्स में यह लिपस्टिक उपलब्ध है. यह लगभग 6 घंटे तक आपके होठों पर आसानी से टिकी रहती है. इसकी कीमत लगभग ₹955 है.
6-मड फ्लर्ट सेटिंन लिपस्टिक
बाजार में इस लिपस्टिक की कीमत लगभग ₹1300 है. यह लिपस्टिक आपको नेचुरल लुक देती है और होंठों को सौफ्ट व स्मूथ साथ ही हेल्दी रखती है. यह है कि लगाने के बाद घंटों तक सूखती नहीं इसकी विशेषता है.