आजकल सारे कपल्स अपनी बॉडी को लेकर काफी सचेत रहते हैं. इस वैलेंटाइन आप भले कितने भी महंगे कपड़े पहन लें या कितने भी अच्छे से खुद को ड्रेस अप कर लें, लेकिन अगर आपके शरीर से खुशबू की जगह कोई भी अजब सी महक आएगी तो महंगे कपड़े, अच्छे ड्रेसेस सब बेकार हो जाता है और आपके पार्टनर आपके पास से गुजरना तक नहीं चाहेंगे फिर देखने की बात आप भूल जाइए.
परफ्यूम लगाने के भी कुछ खास नियम होते हैं. जिनकी जानकारी आमतौर पर सब को नहीं होती और यही वजह है कि परफ्यूम लगाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी खुशबू फीकी पड़ने लगती है. ज्यादातर लोग यही मानते हैं कि परफ्यूम जितना ज्यादा लगाया जाएगा, उतना देर तक आपकी खुशबू बनी रहती है. तो हम आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. परफ्यूम की खुशबू का उसकी क्वांटिटी से कोई लेना देना नहीं होता है. हां लेकिन परफ्यूम को लगाने के कुछ खास नियम होते हैं जो इस वैंलेनटाइन आपको जानने चाहिए.
आज गृहशोभा आपको बताने जा रही है कि आप कैसे परफ्यूम का सही इस्तेमाल करें ताकि खुशबू लंबे समय तक बनी रहे.
शरीर के अहम हिस्सों में परफ्यूम लगाऐं
अगर आप यह सोचती हैं कि आपके पूरे शरीर में परफ्यूम को छिड़क लेने से आपकी बॉडी लम्बे समय के लिए सुगंधित हो गई है तो आप गलत सोचते हैं. परफ्यूम को लगाने का बेस्ट ऑप्शन होता है कि इसे शरीर के उन हिस्सों पर लगाना चाहिए जो गरम रहती हैं, जैसे कि आपकी कलाई, कोहनी का अंदरुनी हिस्सा, कानों के पीछे और गर्दन पर, परफ्यूम का खासतौर पर इसका इस्तेमाल करें.
परफ्यूम से पहले मॉइश्चराइजर
अगर आपकी स्किन हमेशा ड्राई रहती है तो आपको बॉडी में परफ्यूम लगाने से पहले मॉइश्चराइजर को पूरे शरीर में लगाना चाहिए. इसकी जगह पर आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ऐसा करते ही आप देखेंगी कि परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है.
परफ्यूम की जगह हो सही
परफ्यूम को रखने की भी जगह आपको स्पष्ट होनी चाहिए. अपने परफ्यूम को नमी या सीलन वाली जगह पर अपने से हमेशा बचें. आप निशिचत तौर पर चाहती होंगी कि आपकी परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक बनी रहे तो इसे भूलकर भी बाथरूम में न रखें. आपको बता दें कि नमी और गर्मी दोनों ही परफ्यूम की खुशबू को हल्का करने में सक्षम होती हैं तो इसीलिए परफ्यूम को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर ही रखें.
परफ्यूम को न रगड़े
कुछ लोग परफ्यूम को लगाने के बाद उसको रगड़ देते हैं. ऐसा करने से आपके परफ्यूम की खुशबू कुछ देर तो आपके ही साथ चिपकी रहेगी, लेकिन फिर गायब हो जाती है.
परफ्यूम की क्वालिटी
भूलकर भी क्वालिटी से समझौता न करें. अपने परफ्यूम की खुशबू देर तक बिखेरने के लिए क्वलिटी परफ्यूम ही खरीदें.