मानसून के साथ ही शादियों की भी शुरुआत हो चुकी है. इस मौसम में बारिश शादी के काम को बिगाड़ देती है. फिर वह चाहे घर की सजावट की हो या फिर दुल्हन के संवरने की बात हो. अगर आपकी भी शादी इस मौसम में है. आपको समझ न आ रहा है कि इस मौसम में क्या करें जिससे वह सबसे सुंदर दिखे, तो हम ऐसे टिप्स के बारे में बता रहें है. जिससे आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
क्या आप मानसून में शादी करने का सपना संजोए हैं, लेकिन आपको डर है कि बारिश आपकी शादी का मजा किरकिरा न कर दे? तो इसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर लें.
ऐसा करें:
- अपने प्री वेडिंग समारोह को शानदार बनाने के लिए डांस पार्टी का आयोजन करें.
- बारिश में बैठने की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाता है, इसके लिए बीन बैग सीटिंग उपयुक्त है.
- सजावट के लिए नियोन्स, फूलों वाले ड्रेप्स और रिबन का प्रयोग करें.
- मानसून में शादी करने जा रहे हैं, तो अपने निमंत्रण पत्रों से लेकर उपहारों आदि में भी मानसून थीम का प्रयोग करें.
- बारिश के मौसम में आपको ताजगी भरे रंग पहनने चाहिए. इस मौसम के लिए पीच, सुनहरा, गुलाबी, लाल रंग उपयुक्त हैं.
- आपके दोस्तों को बारिश के दौरान अपने सेलफोन और अन्य चीजें रखने में असुविधा न हो, इसके लिए वॉटरप्रूफ बैग्स का इंतजाम करें.
- अगर आप शादी का आयोजन बैंक्वेट में नहीं कर रहे, तो बारिश से बचने का इंतजाम करना जरूरी है.
न करें:
- मेकअप में हल्के फाउंडेशन का प्रयोग करें.