आज कल दिल्ली और आसपास की हवा प्रदुषण के कारण काफी जहरीली हो रही है. क्या आप जानते हैं प्रदूषण न सिर्फ आप की सेहत के लिए नुकसानदेह है वरन आप के चेहरे की खूबसूरती चुराने का काम भी करता है. समय से पहले स्किन एजिंग, पिगमेंटेशन, स्किन पोर्स में ब्लॉकेज जैसी कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं. दरअसल जहरीली धुंध में मौजूद बहुत सूक्ष्म रासायनिक कण हमारे रोमछिद्रों के मुकाबले 20 गुना छोटे होने के कारण बाहरी स्किन से होते हुए रोमछिद्रों में प्रवेश कर के स्किन की नमी खत्म कर देते हैं. इस से स्किन में लालिमा, सूजन, काले दागधब्बे आदि दिखने लगते है और स्किन निर्जीव, शुष्क, और बुझीबुझी सी दिखने लगती है . आइये जानते हैं एल्पस कौस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डायरेक्टर भारती तनेजा से कुछ फेशियल ट्रीटमेंट के बारे में जो प्रदूषण से रौनक खो चुकी आप की स्किन में पहले जैसी चमक ला सके.

1. एंटीऔक्सीडेंट फेशियल

एंटीऔक्सीडेंट एक तरह के केमिकल्स होते हैं जो स्किन पर जमी डस्ट और खराब हुई स्किन को साफ करने में मदद देते हैं . इस फेशियल में क्रीम और मास्क होते है जो विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई से समृद्ध होते हैं .यह फेशियल पोर्स को गहराई से साफ कर हर तरह की अशुद्धियों को दूर करता है .  स्किन साफ कर उसे पोषण डाटा है और स्किन को मुलायम और नरम बनाता है. यह फेशियल हमारे फेस से डेड सेल्स, पिम्पलस, वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स हटाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें- वेडिंग लुक में ऐसे दिखें खूबसूरत

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...