आज कल दिल्ली और आसपास की हवा प्रदुषण के कारण काफी जहरीली हो रही है. क्या आप जानते हैं प्रदूषण न सिर्फ आप की सेहत के लिए नुकसानदेह है वरन आप के चेहरे की खूबसूरती चुराने का काम भी करता है. समय से पहले स्किन एजिंग, पिगमेंटेशन, स्किन पोर्स में ब्लॉकेज जैसी कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं. दरअसल जहरीली धुंध में मौजूद बहुत सूक्ष्म रासायनिक कण हमारे रोमछिद्रों के मुकाबले 20 गुना छोटे होने के कारण बाहरी स्किन से होते हुए रोमछिद्रों में प्रवेश कर के स्किन की नमी खत्म कर देते हैं. इस से स्किन में लालिमा, सूजन, काले दागधब्बे आदि दिखने लगते है और स्किन निर्जीव, शुष्क, और बुझीबुझी सी दिखने लगती है . आइये जानते हैं एल्पस कौस्मेटिक क्लीनिक की फांउडर डायरेक्टर भारती तनेजा से कुछ फेशियल ट्रीटमेंट के बारे में जो प्रदूषण से रौनक खो चुकी आप की स्किन में पहले जैसी चमक ला सके.
1. एंटीऔक्सीडेंट फेशियल
एंटीऔक्सीडेंट एक तरह के केमिकल्स होते हैं जो स्किन पर जमी डस्ट और खराब हुई स्किन को साफ करने में मदद देते हैं . इस फेशियल में क्रीम और मास्क होते है जो विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन ई से समृद्ध होते हैं .यह फेशियल पोर्स को गहराई से साफ कर हर तरह की अशुद्धियों को दूर करता है . स्किन साफ कर उसे पोषण डाटा है और स्किन को मुलायम और नरम बनाता है. यह फेशियल हमारे फेस से डेड सेल्स, पिम्पलस, वाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स हटाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- वेडिंग लुक में ऐसे दिखें खूबसूरत
2.चारकोल फेशियल
चारकोल में एंटी पॉल्यूशन प्रॉपर्टीज होती हैं. इस फेशियल में एक्टिवेटेड प्योर चारकोल को स्किन पर एप्लाई किया जाता है. इस में एडवांस टेक्नोलॉजी वाला लेजर ट्रीटमेंट दिया जाता है जिस से थोड़ी ही देर में ही चेहरा साफ और तरोताजा नजर आने लगता है. अगर आप की स्किन बेजान और मुरझाई हुई नजर आ रही है तो कम से कम एक बार इस फेशियल को जरूर ट्राई करें. तेजी से बदलते मौसम और डस्ट को हटाने में यह बहुत उपयोगी है. इस से स्किन को पूरी तरह से डीप क्लीन किया जाता है. इसे फेस पर 20 मिनट तक लगाने के बाद स्किन के सारे पोलूटेड पार्टिकल्स बाहर आ जाते है. चारकोल में नेचुरल मिनरल्स होने से फेस की स्किन को बहुत टाइटनेस मिलती है.
3. फ्रूट फेशियल
फ्रूट फेशियल में किसी भी तरह के केमिकल्स नहीं होते जिस की वजह से यह स्किन के लिए सुरक्षित है. फ्रूट्स में मौजूद सभी पोषक तत्व जैसे कि मिनरल्स और विटमिन्स भरपूर मात्रा में चेहरे को मिलते हैं. स्ट्रॉबेरी फेशियल स्किन की टोन को लाइट करने में मदद करता है. इस में मौजूद विटमिन सी और ऐंटीऑक्सिडेंट्स स्किन से फ्री रेडिकल्स और अन्य गंदगी को निकालने में मदद करते हैं और फ्रेश लुक देते हैं. चेहरे की खूबसूरती के लिए एप्पल फेशियल भी कारगर माना जाता है. सेब में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन की टोन को लाइट करते हैं और चमक बढ़ा देते हैं. यह एजिंग इफेक्ट को भी कम करता है.
4. रेड वाइन फेशियल
रेड वाइन एक एंटीऔक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है जो विटामिन सी से 20 गुना अधिक प्रभावी होता है और विटामिन ई से पचास गुना अधिक प्रभावी होता है. रेड वाइन फेशियल से नमी और झुर्रियां घटती हैं. रेड वाइन रेस्वेराट्रोल जैसे एंटीऔक्सीडेंट से समृद्ध है जो नई स्किन सेल्स के निर्माण में मदद करता है. अगर स्किन ड्राई है तो इसे न कराएं क्यों कि इस से स्किन काली पड सकती है. रेड वाइन को स्किन पर सीधे नहीं लगाया जाता क्यों कि इस में एल्कोहॉल की मात्रा ज्यादा होती है. रेड वाइन फेशियल को हमेशा पानी या रोजवॉटर के साथ मिला कर ही लगाया जाता है . तैलीय स्किन वालों के लिए रेड वाइन फेशियल अच्छा है. इस में मौजूद औषधीय घटक स्किन की सूजन को कम करने में भी मददगार साबित होता है. वाइन फेशियल्स से चेहरे पर चमक आ जाती है.
ये भी पढ़ें- हेयर ऐक्सटैंशन की ऐसे करें केयर
5. अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड फेशियल
जब हमारी अंदरुनी स्किन को ताजी हवा नहीं मिल पाती तब हमारा फेस फेडेड नजर आने लगता है. फेस की चमक को वापिस लाने और डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड फेशियल किया जाता है. अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड नेचुरल और सिंथेटिक इंग्रेडिएंट्स का एक समूह होता है.अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड फेशियल आपकी स्किन के लिए बेस्ट एक्सफोलिएटर का काम करता है. इस फेशियल को चेहरे पर लगाने से स्किन में कोलेजन तेजी से बनने लगता है जिस से चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती हैं. यह फलों से निकाला गया एसिड स्किन में गोरापन और निखार लाता है. इस फेशियल को करवाने के बाद स्किन रूखी नजर नहीं आती है.