शादी के बाद यह बहुत जरूरी हो जाता है कि दुलहन हमेशा खूबसूरत लगे. उसे अपने पति के लिए या फिर आने वाले रिश्तेदारों के लिए तैयार दिखना जरूरी हो जाता है. दुलहन हर समय पार्लर भी नहीं जा सकती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि घर पर ही मेकअप कैसे करें कि आप खूबसूरत लगें.
दरअसल, हमेशा बहुत ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं होती है. मगर मेकअप की कुछ चीजों की हमेशा जरूरत होती है. ससुराल में दुलहन फटाफट कैसे मेकअप करे और खूबसूरत दिखे इस के लिए सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा निम्न टिप्स बता रही हैं:
1. मेकअप करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि खूबसूरत दिखने का पहला स्टैप है अपनी स्किन का खयाल रखना. स्किन हैल्दी होगी तो मेकअप ज्यादा अच्छा दिखेगा. मेकअप से पहले स्किन को अच्छी तरह प्रिपेयर करना जरूरी होता है.
2. रात में सोने से पहले हर हालत में फेस को साफ करें और फिर उस पर मौइस्चराइजिंग क्रीम या नरिशिंग क्रीम या फिर औयल लगा कर सोएं. आप की स्किन बहुत ड्राई है तो आप नरिशिंग क्रीम या औयल लगा सकती हैं और अगर औयली है तो नरिशिंग मौइस्चराइजर लगा सकती हैं.
3. सुबह में मेकअप लगाने से पहले स्किन को प्रिपेयर कीजिए. इस के लिए पहले स्किन को क्लीन कीजिए और उस के बाद उस पर टोनर स्प्रे कर लीजिए. टोनर को स्प्रे बौतल में भर कर हमेशा फ्रिज में रखें. जब भी आप अपनी स्किन को टोन करना चाहें तो उसे फ्रिज से निकालें और चेहरे पर स्प्रे कर लें. अब इसे अपनेआप सूखने दें ताकि चेहरा अच्छी तरह टोन हो जाए. फिर मौइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें. ऐसी क्रीम लें जिस में एसपीएफ यानी सन प्रोटैक्शन फैक्टर मौजूद हो.