हर घर की रसोई में नमक जरूर होता है. रोजाना आप नमक का इस्तेमाल खाने को टेस्टी बनाने के लिए करती होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि नमक आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं. जी हां नमक एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो सस्ता होने के साथ-साथ हर घर में मौजूद होता है. आज हम आपको पार्लर में जाकर मेकअप पर पैसा खर्च करने की बजाय घर पर ही स्किन के लिए नमक के फायदे बताएंगे.

1. स्किन टोनर का काम करता है नमक

औयली स्किन के लिए नमक का इस्तेमाल आप टोनर के रूप में भी कर सकती हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक स्प्रे बोतल में गुनगुना पानी डाल लें और उसमें एक छोटा चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला लें. जब नमक अच्छे से घुल जाए, तब आप उसका इस्तेमाल कर सकती हैं. स्प्रे के कारण चेहरे पर आए हुए पानी को रुई की मदद से साफ कर लें. स्प्रे करते समय ध्यान रखें कि आप अपने आंखों के पास स्प्रे ना करें. अगर आप स्प्रे नहीं करना चाहती हैं तो आप नमक के गुनगुने पानी से चेहरे पर भाप भी ले सकती हैं.

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

2. थकान से होने वाली पफी आंखों के लिए नमक है मददगार

puffy-eyes

अक्सर आपको औफिस की थकान और कम नींद आती होगी, जिसके कारण आपकी आंखें सूज जाती होंगी. ऐसे में कईं दवाईयां और मेकअप प्रोडक्टस अपनाते होंगे. पर अब आपके किचन में ही इसका इलाज है. इसके लिए आप बस किचन में जाएं और नमक के डब्बे में से थोड़ा सा नमक निकाल कर उसे गुनगुने पानी में डालकर आंखों को सेक लें.

ये भी पढ़े– चेहरे पर बर्फ लगाने के हैं ये 4 फायदे

3. बेस्ट स्क्रबर है नमक

scrubber

आपको यह नही पता होगा कि नमक एक नेचुरल स्क्रबर की तरह भी काम करता है. एक चम्मच नमक में दो चार बूंद पानी की डालकर, अपने हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर होने वाली डेड स्किन भी साफ हो जाएगी. इतना ही नहीं ऐसा करने से आपकी स्किन सौफ्ट और क्लीन हो जाएगी.

4. आपकी स्किन को देगा रेस्ट और फ्रैशनेस नमक

skin-rest

अक्सर औफिस से घर आकर आराम करने से भी हमारी थकान दूर नहीं होती. जिसका सारा असर हमारे फेस पर पड़ता है. हम बुझे-बुझे से लगने लगते हैं. इसके लिए आप आधा बाल्टी पानी गुनगुना कर लें, जब पानी गुनगुना हो जाए तो उसमें आठ से दस चम्मच नमक डाल लें. पानी गर्म होने के कारण नमक उसमें आसानी से घुल जाएगा. इसके बाद आप अपने पैरों को गुनगुने पानी की बाल्टी में डाल दें. ऐसा करने से आपकी थकान दूर हो जाएगी और आपको ताजगी का एहसास होगा. इसी के साथ नमक में एंटी बैटीरियल और एंटी फंगल गुण होते है, जिससे पैरों के संक्रमण से जुड़ी कोई भी समस्या भी दूर हो जाती है.

यह भी देखें- 4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

edited by-rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...