बिजी लाइफस्टाइल में हम अपनी बौडी का ख्याल तो रख लेते हैं, लेकिन रोजाना मेकअप का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन डल और बेजान होने लगती है. जिसके लिए आप बाजार से प्रौडक्ट का इस्तेमाल करते होंगे. पर आपके घर के किचन में कुछ चीजें ऐसी जरूर होंगी, जिसका इस्तेमाल आप रोजाना करते होंगे. जिनमें सरसों का तेल भी आता है. सरसों का तेज रोजाना आप खाना बनाने में या बालों के लिए इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सरसों के तेल को स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल किया है. अपनी स्किन में शाइन लाने के लिए जरूर ट्राई करें सरसों का तेल के टिप्स.

  1. स्किन कलर के लिए सरसों का तेल

अक्सर स्किन कलर आपकी सुंदरता को कम कर देता है, और आपका कौन्फिडेंस भी कम करता है, लेकिन अब सरसों के तेल के इस्तेमाल से आप अपने स्किन कलर को लाइट बना सकते हैं.

ये भी पढ़े- घनी भौहें पाने के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये 4 घरेलू टिप्स

हमें चाहिए

1 चम्मच नारियल का तेल

1 चम्मच सरसों का तेल

ऐसे लगाएं…

हर रात 15 मिनट के लिए स्किन पर मालिश करें और उसके बाद धो लें.

  1. संक्रमण दूर करने के लिए फेस स्क्रब

सरसों का तेल स्किन पर फैलने वाली बिमारियों को दूर करने में मदद करता है.

हमें चाहिए

हल्दी पाउडर

केसर

चंदन

ये भी पढ़े– चेहरे पर बर्फ लगाने के हैं ये 4 फायदे

चने का आटा

सरसों के बीज

ऐसे लगाएं…

-1 चम्मच हल्दी पाउडर, 2 – 3 केसर के धागे, 1 चम्मच चंदन, 1 चम्मच चने का आटा, 1 चम्मच सरसों के बीज के पेस्ट में 2 चम्मच सरसों का तेल डालें और अच्छे से मिलाएं.

– पेस्ट को डेड सेल्स पर स्क्रब करें. इसे हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं.

  1. डार्क सर्कल के लिए इफेक्टिव है सरसों का तेल

सरसों के तेल से आपकी सुंदरता में दाग लगाने वाले डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है.

हमें चाहिए

1 चम्मच बेसन या चने का आटा

2 चम्मच सरसों का तेल

यह भी देखें- 4 टिप्स: गरमी में हेल्दी स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

1 चम्मच नींबू का रस

2 चम्मच दही

ऐसे लगाएं

सभी चीजों को मिलाकर एक हैवी पेस्ट बनाकर इसे 15 मिनट तक रखें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें.

  1. कील-मुहांसों से छुटकारा पाएं

इस चमत्कारी तेल में ओमेगा -3 फैटी एसिड होने के कारण यह पुराने से पुराने कील–मुहांसे भी ठीक कर देता है. इसके प्रज्वलनकारी और जीवाणुरोधी गुण मुहांसे से लडने में मदद करता है.

हमें चाहिए

500 ग्राम सरसों के बीज

1 लीटर नारियल का तेल

ऐसे लगाएं

सरसों के बीज को 1 लिटर नारियल के तेल में उबाल लें. इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

कुछ दिन तक रोज इसकी मालिश करें.

edited by-rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...