अगर आप लंबे समय से स्किन प्रौब्लम्स व डैंड्रफ से परेशान हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि कुछ आसान से उपाय आप को इन समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं.

औयली स्किन

गरमियों में सब से ज्यादा असर औयली स्किन पर पड़ता है, जिस से चेहरे पर मुंहासे होने से दागधब्बे पड़ने की समस्या हो जाती है. इसलिए इन से छुटकारा पाने के लिए औयल फ्री क्लींजर, फेसवाश का प्रयोग काफी मददगार साबित होगा.

क्या करें

औयली स्किन वाली युवतियों के लिए जरूरी है कि वे औयल फ्री कौस्मैटिक जैसे औयल फ्री क्लींजर, क्रीम, मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आप की स्किन से ऐक्स्ट्रा औयल को रिमूव करेंगे साथ ही आप की त्वचा की चमक भी बरकरार रखेंगे. आप परेशान न हों, क्योंकि अब मार्केट में अनेक ऐसे औयल फ्री प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जो आप को इस समस्या से नजात दिला देंगे. ये प्रोडक्ट ऐसे तत्त्वों के मिश्रण से बने हैं जिन में स्किन से औयल हटाने की क्षमता होती है.

औयल फ्री प्रोडक्ट्स में टी ट्री औयल, नीम की पत्तियां, पिपरमिंट, स्पीअरमिंट, गुलाब जैसे तत्त्व शामिल होने जरूरी हैं, क्योंकि ये तत्त्व स्किन को बिना ड्राइ किए स्किन से औयल हटाते हैं.

ऐसे तत्त्वों के मिश्रण से बने प्रोडक्ट्स का नियमित प्रयोग करने से आप की स्किन खिलीखिली लगेगी, यह एहसास आप धीरेधीरे खुद करने nलगेंगी. कोशिश करें कि औयल फ्री क्लींजर के इस्तेमाल के बाद औयल फ्री मौइश्चराइजर का प्रयोग करें, क्योंकि यह आप की स्किन को सौफ्ट बनाएगा.

ऐसे क्लींजर या लोशंस का प्रयोग न करें जिन में अलकोहल मिला हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...