आधुनिकता की ओर बढ़ रही महिलाएं निश्चित ही अपने व्यक्तित्व के प्रति जागरूक हुई हैं. महिलाओं के व्यक्तित्व के दायरे में उन के कामकाज से ले कर पहनावे तक की बात होती है. महिलाओं के ऊपरी वस्त्रों में जिस तरह के बदलाव आए हैं, ठीक उसी तरह अंतर्वस्त्रों में भी बहुत तबदीली आई है.

जहां पहले महिलाएं अपने बदन के उभारों को जरूरत के अनुसार ढकने के लिए अंतर्वस्त्र पहनती थीं, वहीं अब महिलाएं इसे कई अन्य दिलचस्प कारणों से पहनती हैं. अंतर्वस्त्र को ले कर आए बदलाव की शुरुआत में इस का कारण अपने पति या सैक्स पार्टनर को रिझाना माना जाता था. मगर अब लड़कियां अपनेआप को अभिनीत करने के लिए अलगअलग किस्म के अंडरगारमैंट्स पहनना पसंद करती हैं.

साधारण अंतर्वस्त्र से नरम, सम्मोहक, आकर्षक, विलोभक लिंजरी तक का सफर काफी आविष्कारी रहा है. अंतर्वस्त्र अपनी उत्पत्ति से काफी आगे निकल चुका है और इस सफर में इसे उपयोग करने में काफी परिवर्तन आया है. जहां पहले अंदरूनी चीजों की तरह अंडरगारमैंट कपड़ों के अंदर पहना जाता था, वहीं अब यह अंदर से बाहर की ओर झांकता हुआ नजर आता है. यह कोई अश्लीलता नहीं, इसे स्टाइल कहते हैं. अब इस फैशन को स्वीकृति मिल चुकी है, जिस में ऊपर से पहनने वाले कपड़ों के नीचे पहने गए इनरवियर का दृश्य झीना सा बाहर से नजर आए.

कपड़े के अंदर से उभरती हुई पैंटी लाइन को ट्रैंड के लिहाज से भद्दा माना जाता है. इस के बजाय जींस, साड़ी, स्कर्ट या किसी भी बौटम वियर के ऊपर हलकी सी कमर पर दिखती हुई पैंटी स्ट्रिप आज का फैशन है. इसी तरह टौप वियर के नीचे से झांकती हुई रंगबिरंगी ब्रा काफी अच्छी और फैशनेबल लगती है. लाल, पीला, नीला व अन्य चटकदार और चमकदार रंगों वाला अंडरगारमैंट जब कपड़े के अंदर से झीनीझीनी अपनी झलक दिखाता है तो देखने वालों को मदहोश करता है.

लिंजरी के चुनाव के आधार पर महिला अपने कामुक और सम्मोहक अंश को जाहिर कर सकती है तो अपने दिलफेंक मिजाज को भी प्रस्तुत कर सकती है. वह अपने स्त्रीत्व के निखरे रूप को प्रदर्शित करती है, तो अपने नरम और मुलायम स्वभाव को भी दिखाती है. कुल मिला कर महिलाएं अपने मूड और मनोभावों के हिसाब से अपने अंडरगारमैंट्स चुनना पसंद करती हैं.

क्या आप ने कभी सोचा है कि लिंजरी क्यों पहनी जाती है, कंफर्ट के लिए, सम्मोहन के लिए या परदे के लिए? दरअसल, लिंजरी पहनने में तीनों भावों का समावेश है. महिला के संपूर्ण कंफर्ट के लिए जरूरी है कि उस के शरीर की त्वचा से सब से करीब होने वाली लिंजरी अच्छी हो. उस का असर महिला की भावनाओं पर निश्चित तौर से पड़ता है. लिंजरी धारण करने के बाद महिला अचानक रूपांतरित हो जाती है, उस का स्त्रीत्व अचानक अग्रस्थान ले कर उस के मन के भाव महसूस कराता है. यही वजह है कि लिंजरी महिलाओं को पसंद आने वाले सर्वश्रेष्ठ तोहफों में से है. लिंजरी रोमांस के लिए अच्छा तोहफा है. तोहफे के रूप में लिंजरी वासनात्मक इच्छा की ओर इशारा है, सराहना और प्रशंसा का संकेत है और प्रेम का भाव भी. पुराने जमाने की तरह इस का उद्देश्य अब पुराना नहीं रह गया है. अलगअलग तरह की लिंजरी अलगअलग भाव प्रदर्शित करती हैं, जैसे:

सिडक्टिव लिंजरी

मनमोहक लगने की वजह से इस तरह की लिंजरी महिलाओं द्वारा सब से ज्यादा पसंद की जाती है. यह कई तरह की वैराइटी और रंगों में मार्केट में उपलब्ध होती है. लिंजरी पहनने के बाद भी शरीर के उन हिस्सों का नजर आना काफी कामुक लगता है, साथ ही यह स्टाइल बताता है कि महिला को अपने शरीर पर नाज है और वह बदन दिखाना पसंद करती है.

ब्राइडल लिंजरी

यह उन खास पलों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए खास तरह से तैयार की गई खास लिंजरी है. किसी की रात खास बनाने वाली दुलहन होने की वजह से यह जरूरी होता है कि आप सही अंडरगारमैंट्स पहनें. अपने शहजादे के लिए आप ही वह सितारा होती हैं जिसे वह पूरी रात चमकते हुए देखना चाहता है. किसी तोहफे को पाने के लिए वह जब आप के बदन से कपड़े उतारने लगेगा, तो आप के खूबसूरत अंडरगारमैंट्स देख उसे वाकई नूर पाने का एहसास होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...