Skin Care Tips :  हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर मिनटों में समर रैडी लुक पाना है, तो यह जानकारी आप के लिए ही है… गरमियों में आप के पास फैशनेबल और स्टाइलिश कपड़े पहनने के बहुत से औप्शंस होते हैं. आप बैकलेस और स्लीवलेस ड्रैसेस जैसे गाउन, औफशोल्डर ड्रैस, मिनीज, शौर्ट्स, क्रौप टौप्स, सिंगल शोल्डर्ड ड्रैस, नूडल्स स्ट्रेपी, स्लिटेड एंड वनपीस वगैरह कितने ही आउटफिट्स पहन कर दूसरों को मंत्रमुग्ध कर सकती हैं.

मगर इस के लिए साफ चमकती त्वचा का होना भी जरुरी है यानी आप को अपनी बाहों, टांगों, अंडरआर्म्स और पीठ के हिस्सों को बालरहित साफ और कोमल रखना होगा और इस के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा पाना होगा.मसलन शौर्ट्स पहननी है तो चिकनी टांगों की ख्वाहिश होती है, समुद्र तट पर जा कर स्विमिंग का आनंद लेना है तो अपनी बिकिनी लाइन से अनचाहे बालों से छुटकारा पाना जरुरी है, बैकलेस या औफ शोल्डर ड्रैसेस के लिए बैक की स्किन को क्लीन रखना मस्ट है. इसी तरह स्लीवलेस ब्लाउज या ड्रैसेस पहनने के लिए बाहों का चिकना होना जरूरी है.

हेयर रिमूवल क्रीम हैं बेस्ट औप्शन

बाल साफ करना या हेयर रिमूवल एक ऐसी प्रक्रिया है जिस के द्वारा शरीर से बालों को हटाया जाता है. अनचाहे बाल एक बड़ी परेशानी हो सकते हैं और ऐसे में एक अच्छी क्वालिटी वाला हेयर रिमूवल या बाल साफ करने वाली क्रीम खासे सहायक सिद्ध हो सकते हैं. ये मौइस्चराइजिंग और पौष्टिक एजेंटों से युक्त होती है, जो आप की त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. वैसे बाजार में कई हेयर रिमूवल विकल्प मौजूद हैं, जिन में शेविंग, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेयर रिमूवल क्रीम ,लेजर और इलैक्ट्रोलाइसिस शामिल हैं.हेयर रिमूवल के लिए सही औप्शन चुनना भी महत्त्व रखता है.

यदि आप तैयार होने और बाहर जाने को ले कर बहुत जल्दबाजी में होती हैं तो अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का उपयोग सस्ता पड़ता है. मगर रेजर केवल आप की त्वचा की सतह पर बालों को काटता है. जिस का अर्थ है कि त्वचा को जो चिकनापन यह प्रदान करता है वह बहुत ही अल्पकालिक होता है और बहुत कम समय में ही आप के बालों की ग्रोथ वापस आ जाती है. जिस से आप को जल्दीजल्दी उसी प्रक्रिया से गुजरना होता है. रेजर के प्रयोग के बाद नए बाल पहले की तुलना में अधिक घने, मोटे और पैने भी होते हैं. इसी तरह लेजर का इस्तेमाल काफी महंगा है. समय भी लगता है.इस के विपरीत हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने की प्रक्त्रिया सस्ता होने के साथ इजी और लंबे समय में अधिक फायदेमंद साबित होती है. आप को पार्लर जा कर समय लगाने या दूसरों पर निर्भर होने की जरुरत नहीं पड़ती. आप घर पर बहुत आसानी से इस का इस्तेमाल कर सकती हैं.

इस के प्रयोग के बाद बालों को फिर से बढ़ने में अधिक समय लगेगा और ये वापस महीन और नर्म उगेंगे. हेयर रिमूवल क्रीम आप के शरीर के अधिकांश हिस्सों के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए एकदम सही विधि है चाहे वह आप की बगल हो, टांगें हों, बिकिनी लाइन हो. ये अनचाहे बालों से मुक्ति पाने वाले सभी तरीकों में सब से कम पीड़ारहित तरीका भी है.क्रीम को बस उन बालों पर अच्छी तरह लगाना होता है जिन से आप छुटकारा पाना चाहती हैं. यह बालों में केराटिन प्रोटीन को घोलने का काम करती है. फिर उन्हें जेली जैसे पदार्थ में बदल देती है जो क्रीम को साफ करते समय आप की त्वचा से आसानी से हट जाते हैं. इस प्रक्रिया में आप को अलग से खुद कुछ नहीं करना होता इसलिए एक बार जब आप क्रीम लगाती हैं तो निर्दिष्ट समय तक उसे लगा छोड़ कर अन्य काम भी कर सकती हैं.

बढ़ता है कौन्फिडेंस

शरीर पर बहुत ज्यादा बाल होना कोई शर्म की बात नहीं है मगर इन्हें हटा दिए जाएं तो लुक बेहतर बनता है और आप के अंदर अलग तरह का आत्मविश्वास आता है. आप हर तरह के फैशनेबल कपड़े बिना बेझिझक के पहन पाती हैं. चाहे वे बगल के बाल हों, पैर के बाल हों या चेहरे के बाल हों. अपनेआप में आत्मविश्वास और सहज महसूस करना बहुत महत्त्वपूर्ण है. हेयर रिमूवल के बाद न सिर्फ आप का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि आप जीभर कर स्टाइलिश कपड़े पहन पाती हैं. आप अपनी त्वचा को ले कर आश्वस्त रहती हैं.साफसुथरा लुक हेयर रिमूवल से त्वचा चिकनी और मुलायम दिखाई देती है जिस से आप का लुक निखरता है. आप के शरीर की सफाई भी होती है और रोम छिद्र खुलते हैं. आप ज्यादा साफसुथरी और डिसेंट लगती हैं. आप का आकर्षण भी बढ़ता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...