चेहरा चांद सा चमकता रहे, उस पर एक भी दागधब्बा व एक्ने न हो, ऐसा हर लड़की व महिला चाहती है, मगर यह चाह हर किसी की पूरी नहीं हो पाती है क्योंकि एक तो प्रदूषण व लाइफस्टाइल और दूसरा हमारा स्किन केयर रूटीन हमारे चेहरे पर एक्ने जैसी समस्या को जन्म देता है. वैसे और भी कई कारण हैं एक्ने के, लेकिन कारण कुछ भी हों, एक्ने दिखने में अच्छे नहीं लगते हैं, साथ ही हमारे आत्मविश्वास को भी कम करने का काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है एक्ने को ट्रीट करने के लिए सही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की. तो आइए जानते हैं इस के बारे में:

1. न्यूट्रोजेना औयल फ्री फेसवाश

यह फेसवाश व क्लींजर एक्ने प्रोन स्किन के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन की आउटर लेयर को क्लीन करने के साथ ही पोर्स में जा कर सीबम को रिमूव करने का भी काम करता है. यह पोर्स को क्लौग होने से भी रोकता है. इस में मौजूद ग्लाइकोलिक ऐसिड, इवन स्किन टोन देने का काम करता है और इस में लाइपोहाइड्रौक्सी ऐसिड स्किन से ऐक्सैस औयल को रिमूव कर के क्लीयर स्किन देने का काम करता है.

इस फेसवाश की खासीयत ये है कि यह सभी स्किन टाइप पर सूट करने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखता है.

2. काया सैलिसिलिक ऐसिड फेसवाश

यह माइल्ड क्लींजर आप की स्किन को डीप क्लीन कर के एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है क्योंकि इस में है सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को किसी भी तरह का कोई नुकसान पहुंचाए बिना पोर्स को डीप क्लीन करने का काम करता है, जिस से पोर्स में जमी गंदगी, धूलमिट्टी व औयल आसानी से रिमूव हो जाता है, साथ ही यह स्किन को ग्लोइंग भी बनाने का काम करता है. अगर आप को एक्ने फ्री स्किन चाहिए, तो यह फेसवाश कुछ ही हफ्ते में आप की स्किन पर मैजिक इफैक्ट देने का काम करेगा.

3. सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल

अगर आप एक्ने की समस्या से परेशान हैं और ढेरों ब्यूटी ट्रीटमैंट्स ले कर थक गई हैं तो अब सोलफ्लौवर ग्रेपसीड औयल को अपनी ब्यूटी किट में इन कर लें क्योंकि इस में ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने आउटब्रेक्स को ट्रीट करने के काम आता है क्योंकि जब बैक्टीरिया पोर्स में डीपली घुस कर ब्रेकआउट्स का कारण बनते हैं, तो यह औयल पोर्स को डीप क्लीन कर के आप को एक्ने से रिलीफ पहुंचाने का काम करता है.

यह नौन कौमेडोजेनिक होने के साथ स्किन के लिए परफैक्ट मौइस्चराइजर का काम करता है, साथ ही एक्ने को कम करने के साथ ही चेहरे पर दागधब्बों को भी लाइट कर के क्लीयर व ब्यूटीफुल स्किन देता है.

4. द बौडी शौप, टी ट्री सौल्यूशन

टी ट्री औयल में ऐंटीइनफ्लैमेटरी व ऐंटीमाइक्रोबियल प्रौपर्टीज होने के कारण यह एक्ने को ट्रीट करने के साथसाथ उस के कारण होने वाली रैडनैस, जलन, सूजन को भी कम करने में मदद करता है, साथ ही स्मूद व क्लियर स्किन देने में भी इस का अहम रोल होता है. यह चेहरे से ऐक्स्ट्रा औयल को कम कर के स्किन को फै्रश लुक देता है. इस की 1-2 बूंदें चेहरे पर अप्लाई करने के बाद ही चेहरे पर मैजिक इफैक्ट देने लगती हैं. खास बात ये है कि यह नैचुरल इनग्रीडिऐंट होने के साथसाथ स्किन को सुपर हाइड्रेट रखने का भी काम करता है.

5. ला रोचे पोसे एक्ने फेसवाश

अगर आप को एक्ने व क्लोग पोर्स की समस्या है तो यह जैल फेसवाश आप की स्किन के लिए काफी इफैक्टिव रहेगा क्योंकि इस में है 2.5 पर्सेंट माइक्रोनीजेड बैंडोइल पैरौक्साइड जो स्किन पर जैंटल इफैक्ट देते हुए एक्ने को कंट्रोल करने का काम करता है. इस में होती है बैक्टीरिया को मारने की क्षमता, जो एक्ने के लिए जिम्मेदार होते हैं, साथ ही इस में है ग्लिसरीन जैसा इनग्रीडिऐंट, जो स्किन को हाइड्रेट भी रखता है और स्किन प्रौब्लम को भी ठीक करता है. आप को एक्ने के कारण जो भी चेहरे पर जलन होती है, यह उसे शांत कर के स्किन को कूल डाउन करने में भी मददगर है.

6. एक्ने फ्री स्क्रब ट्रीटमैंट

एक्ने फ्री व ब्लैकहैड्स रिमूविंग स्क्रब, जिस में है चारकोल व 2 पर्सेंट सैलिसिलिक ऐसिड, जो स्किन को ऐक्सफौलिएट करने के साथसाथ पोर्स को अनक्लोग करने का काम करता है. जहां चारकोल की ऐंटीबैक्टीरियल प्रौपर्टीज पोर्स से बैक्टीरिया को रिमूव करने में हैल्प करने के साथ ही कंप्लैक्शन को इम्प्रूव करने में मददगार हैं, वहीं इस में सैलिसिलिक ऐसिड इनग्रीडिऐंट स्किन को माइल्ड तरीके से ऐक्सफौलिएट करने का काम करता है. तो हुआ न एक्ने के लिए यह बैस्ट ट्रीटमैंट.

7. सुपरमड चारकोल मास्क

यह चारकोल मास्क एक्ने स्किन के लिए काफी असरदार माना जाता है क्योंकि इस की स्किन में अब्सौर्बिंग प्रौपर्टीज स्किन में गहराई तक जा कर पोर्स से गंदगी को बाहर निकालने के साथ ही स्किन के नैचुरल औयल को बैलेंस में रखने का भी काम करती हैं. इस में 6 ऐक्सफौलिएटिंग ऐसिड्स और सक्रिय चारकोल की क्षमता होने के कारण यह मुंहासों को कंट्रोल करने के साथ ही पुराने मुंहासों के लिए भी काफी असरदार है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...