ऐसा नहीं है कि रिंकल्स को दूर करने के लिए सिर्फ मैडिकल टीट्रमैंट ही लास्ट औप्शन है. कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो रिंकल्स में काफी हैल्पफुल हैं. ये उपाय क्या हैं, आइए जानते हैं:
- कोकोनट औयल
आप कोकोनट औयल से आंखों के नीचे और जहां भी रिंकल्स हैं वहां पर लगा कर कुछ देर मसाज करें. कोकोनट औयल आप की स्किन को एक नैचुरल ग्लो देगा. ये फेस के रिंकल्स को मिटाने में हैल्प करेगा क्योंकि कोकोनट औयल स्किन को मौइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करता है.
2. विटामिन ई
फेस से रिंकल्स मिटाने में विटामिन ई एक अच्छा औप्शन है. आप इस के कैप्सूल को रिंकल्स पर लगाएं और कुछ देर उस जगह पर मसाज करें. विटामिन ई स्किन को मौइस्चराइज करने और त्वचा को हाइड्रेट करने वाले गुणों और ऐंटीऔक्सीडैंट प्रौपर्टीज के लिए जाना जाता है. यह स्किन पर ऐंटीइनफ्लैमेटरी और फोटोप्रोटैक्टिव इफैक्ट भी डालता है. यह स्किन की ताकत को रीन्यूड कर के रिंकल्स को कम करता है.
3. एग व्हाइट
एग व्हाइट से भी रिंकल्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. अंडे को तोड़कर उस की सफेदी को फेटने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें. एग व्हाइट स्किन में कसावट लाता है. यह छोटीछोटी महीन लाइंस को भी कम करता है. एग व्हाइट रोमछिद्रों को भी खोलता है और स्किन से ऐक्ट्रा सीबम को औब्जर्ब करता है.
4. ऐलोवेरा
ऐलोवेरा जैल और एग व्हाइट को मिला कर इस का पेस्ट बनाकर धीरेधीरे इस से अपने फेस पर मसाज करें. ऐलोवेरा जैल विटामिन ई का एक रिच सोर्स है जो स्किन के लिए बूस्टर का काम करता है. वहीं एग व्हाइट के साथ इस का कौंबिनेशन बेहतरीन है. ऐलोवेरा अपने ऐंटीऔक्सीडैंट्स और ऐंटीइनफ्लैमेटरी कंपाउंड्स के साथ ड्राई स्किन को भी ठीक करता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन