बांस को संसार के बेहतरीन व बहुमुखी वृक्ष का दर्जा दिया गया है. सुख, समृद्धि व शांति का द्योतक माने जाने वाले बांस का उपयोग अब सौंदर्य के क्षेत्र में भी किया जाने लगा है. बैंबू फेशियल थेरैपी के जरिए अब त्वचा को खूबसूरती दी जा रही है. साथ ही बैंबू मसाज से तनाव से भी छुटकारा दिलवाया जा रहा है. बांस में पाए जाने वाले तत्वों से न केवल त्वचा के विकार दूर होते हैं बल्कि इससे मानसिक सुकून भी मिलता है.
क्या है बैम्बू थेरैपी
त्वचा पर हल्के गर्म बांस से मालिश की जाती है. इससे त्वचा के टिशू सक्रीय होते हैं. इसके अलावा कोमल बांस को पीसकर इसकी मसाज से त्वचा के साथ-साथ दिल-दिमाग तरोताजा हो जाता है. इससे जो सकारात्मक ऊर्जा मिलती है उससे मानसिक सुकून आता है व त्वचा को आंतरिक खूबसूरती भी मिलती है.
कैसे होता है बैंबू फेशियल थेरैपी
विभिन्न साइज व लंबाई की बांस की लकड़ी को ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट की प्रक्रिया से गुजारने के बाद इसे हल्का गर्म किया जाता है. इसे आवश्यकता के अनुसार चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर मसाज किया जाता है.
इसमें हाथों की उंगलियों की जगह बैंबू स्टिक से मसाज दी जाती है. बांस के कोमल हिस्सों से बनी क्रीम व स्क्रब द्वारा चेहरे पर मसाज की जाती है. प्रिया के मुताबिक मसाज का यह तरीका प्राचीन समय से अपनाया जा रहा है और अब सौंदर्य के क्षेत्र में नई तकनीक के साथ जुड़ कर क्रांति ला रहा है.
त्वचा चमकाए बैम्बू फेशियल
बैंबू फेशियल थेरैपी त्वचा पर चमक व गोरापन लाती है. बैंबू में पाए जाने वाले तत्वों के बाहरी प्रभावों से अधिक आंतरिक प्रभाव पड़ते हैं. इससे त्वचा में अलग ही कांति आती है. प्राचीन उपचार अब नया रूप लेकर आ रहे हैं व इनके आश्चर्यजनक परिणाम मिल रहे हैं. बांस में पाया जाने वाला सिलिका त्वचा को खूबसूरती को जरूरी तत्व कैल्शियम, मैगनीशियन व पोटेशियम को सोखने की क्षमता देता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीआक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ व रिंकल फ्री रखते हैं व त्वचा की झाइयों आदि को दूर करते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन