टीनएज में अकसर हम यह गलती करते हैं कि किसी भी ड्रैस के साथ कोई भी ब्रा पहन लेते हैं, सोचते हैं क्या फर्क पड़ता है. लेकिन आप को यह जानना बहुत जरूरी है कि कौन सी ड्रैस के साथ कौन सी ब्रा पहननी चाहिए. जरा सोचिए, अगर आप ने एक अच्छी सी महंगी ड्रैस पहनी है लेकिन आप ने उस के साथ अपनी पुरानी नौर्मल ब्रा पहन ली, जबकि उस ड्रैस के साथ आप को पैडेड ब्रा पहननी चाहिए थी, तो आप का लुक अट्रैक्टिव नहीं लगेगा और आप का मूड खराब हो जाएगा.

ऐसे में मांओं को चाहिए कि टीनएज गर्ल के लिए जब आप शौपिंग पर जाएं, तो उन के लिए अलगअलग वैराइटी व डिजाइंस की लौंजरी जरूर खरीदें ताकि लौंजरी फैशन में भी वे अपडेट रहें.

टीशर्ट ब्रा: टीशर्ट ब्रा में शेप देने के लिए हलका सा पैड लगा होता है. यह आरामदायक होने के साथसाथ क्लीन लुक देती है, खासकर तब जब आप ने फिटिंग की और पतली ड्रैस पहनी हो.

स्ट्रैपलैस ब्रा: जैसाकि नाम से ही पता चल रहा है कि इस में स्ट्रैप नहीं होता. अगर आप स्ट्रैपलैस ड्रैस, टैंक टौप, हौल्टर नैक पहन रही हैं, तो इस ब्रा का चुनाव करें. स्ट्रैपलैस ब्रा खरीदते समय यह जरूर ध्यान रखें कि ब्रा के साइड और पीछे की पट्टी चौड़ी हो ताकि ब्रा सही जगह पर टिकी रहे और आप को अच्छी फिटिंग दे.

पुशअप ब्रा: टीनएज में लड़कियां सोचती हैं कि पुशअप ब्रा की उन्हें क्या जरूरत, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आप की फिगर अच्छी लगे, तो आप के पास यह ब्रा जरूर होनी चाहिए. इस ब्रा के अंदर जैलयुक्त कप लगा होता है, जो ब्रैस्ट को उभार प्रदान करता है. यह कई अलगअलग डिजाइंस, कलर, प्रिंट व लेस वर्क में आती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...