अगर खूबसूरत दिखना आप का पैशन है और आप मेकअप के लेटैस्ट ट्रैंड्स से अपडेट रहना चाहती हैं, तो अपने स्मार्टफोन को बना सकती हैं अपना ब्यूटी ऐक्सपर्ट यानी स्मार्ट फोन में मौजूद ब्यूटी एप्स आप को रखेंगे ब्यूटी की हर जानकारी से अपडेट.

मौडीफेस

इस एप में आप अपनी सैल्फी ले कर यह देख सकती हैं कि कौन सा सैलिब्रिटी हेयरस्टाइल आप पर फबेगा या किस हेयरस्टाइल में आप कैसी दिखेंगी. यह सभी कुछ आप कुछ ही पलों में इस ब्यूटी एप से जान सकती हैं. इस के साथ ही कौन सा हेयर कलर आप पर सूट करेगा, किस से आप खूबसूरत दिखेंगी, इस की जानकारी भी आप को इस एप से मिल जाएगी. मेकअप कौन सा अधिक खिलेगा, सभी कुछ यह एप आप को बता देगा.

ब्यूटीफुल मी

यह एप आप के फोटो का विश्लेषण कर के यह बताता है कि आप की स्किन कैसी है, क्या आप की स्किन ऐजिंग से प्रभावित हो रही है, साथ ही उस स्किन के लिए आप को कौन से फाउंडेशन का शेड प्रयोग करना चाहिए. यह एप बालों को खूबसूरत बनाने के टिप्स, नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रैंड्स के बारे में भी बताता है.

ब्यूटीलिश

इस एप से आप यह  जान सकती हैं कि मार्केट में इस समय मेकअप और हेयरस्टाइल का क्या लेटैस्ट ट्रैंड चल रहा है और कैसे उस ट्रैंड को फौलो किया जा सकता है, साथ ही इस एप पर आप ब्यूटी रिलेटेड टिप्स भी पा सकती हैं. इस एप पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रिव्यू के साथसाथ उन की शौपिंग का औप्शन भी होता है.

आई मेकअप ट्यूटोरियल

आंखों का मेकअप आप के पूरे चेहरे में काफी निखार लाता है और इसीलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप की आंखों का मेकअप आकर्षक हो. आई मेकअप ट्यूटोरियल की मदद से आप आंखों का अलगअलग तरह का मेकअप कर के काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं.

ट्राई इट औन मेकअप

हर महिला के लिए लिपस्टिक, आईशैडो या फाउंडेशन का कौन सा शेड चुना जाए, यह निर्णय लेना काफी चुनौती भरा काम होता है. लेकिन इस बेहतरीन एप की मदद से आप की यह मुश्किल हल हो जाएगी. आप को सिर्फ अपने चेहरे की एक तसवीर लेनी होगी और उस ब्यूटी प्रोडक्ट के बारकोड से स्कैन करनी होगी, जिसे आप खरीदना चाहती हैं. ऐसा करने के बाद आप को उत्पाद लगाने के बाद वाली तसवीर प्राप्त होगी, जिस से आप निर्णय ले सकती हैं कि वह प्रोडक्ट आप को खरीदना चाहिए या नहीं.

हेयर डिजाइन

इस एप की मदद से अनेक तरह के बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाए जा सकते हैं. इस में हेयरस्टाइल से जुड़े कई ट्यूटोरियल दिए हुए हैं और हर हेयरस्टाइल को बनाने का तरीका स्टेप बाई स्टेप बताया गया है. इस एप में एक स्मार्ट मिरर भी है, जिस में आप अपने बने हेयरस्टाइल की तसवीर भी ले सकती हैं, जिसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकती हैं.

माई स्किन

आप की स्किन टाइप के अनुसार आप की स्किन को कौन सा प्रोडक्ट सूट करेगा, यह एप इस बात की जानकारी देगा. इस के अतिरिक्त अगर आप को अपनी स्किन को ले कर कोईर् ऐक्सपर्ट ऐडवाइज चाहिए, तो वह भी यह एप आप को देगा.

चैक योर कौस्मैटिक

आप अपनी खूबसूरती निखारने के लिए जिन सौंदर्य उत्पादों का प्रयोग कर रही हैं वे प्रयोग करने लायक हैं या नहीं, यह एप इस बात की जानकारी देता है. इस एप में आप को सौंदर्य उत्पाद का बैच कोड और ब्रैंड डालते ही उस की ऐक्सपायरी डेट पता चल जाती है.

तो अब देर किस बात की. आप भी ब्यूटी रिलेटेड इन एप्स को डाउनलोड करें और अपनी खूबसूरती को फ्लौंट करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...