आज हमारी लाइफ बड़ी अव्यवस्थित हो गई है. ऐसे में अगर आप हर्बल बाथ या कहें शाही स्नान करेंगी तो आप को अद्भुत तरोताजगी महसूस होगी. जानिए कुछ खास शाही स्नान के बारे में:
क्लियोपेट्रा बौडी पौलिशिंग
इतिहास की सब से खूबसूरत महिलाओं में शुमार मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा खूबसूरत बनी रहने के लिए दूध से स्नान करती थीं. हालांकि तुर्की में हुए एक अध्ययन के अनुसार ये महारानी अपना यौवन बरकरार रखने के लिए गधी के दूध से नहाती थीं. खूबसूरत दिखने के लिए ऐसी अजीबोगरीब हरकत करने वाली वे अकेली महारानी नहीं थीं. अध्ययन में गधी के दूध में गाय के दूध की तुलना में कम वसा पाई गई, जो हर लिहाज से बेहतर है. क्या आप भी अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए दूध का स्नान लेना चाहती हैं? फेब मीटिंग के दौरान फैशन मेकअप ऐंड वैलनैस ऐक्सपर्ट संगीता साहनी ने दूध से स्नान करना बताया. क्लियोपेट्रो बौडी मसाज का मतलब यहां बौडी पौलिशिंग से है, जिस में दूध का भी इस्तेमाल किया जाएगा. सब से पहले संगीता ने कई प्राकृतिक व हर्बल तत्त्वों को बांध कर एक मलमल के कपड़े की पोटली तैयार की, फिर उसे कुनकुने गाढ़े दूध में डिप कर के उस से मौडल को बौडी मसाज देनी शुरू की.
10 मिनट तक पूरे शरीर पर मसाज देने के बाद उन्होंने हाथों से भी दबाते हुए मसाज की. मसाज करने से बौडी की डैड स्किन निकल जाती है, और टैनिंग भी रिमूव हो जाती है. इस पोटली में भरे मिश्रण को यानी स्क्रब को नैचुरल तरीके से बनाया गया है, जो रंगत को निखारने का काम भी करता है. यह एक प्राकृतिक उपचार है. इस का कोई साइड इफैक्ट नहीं होता. बस ध्यान रखें कि बौडी मसाज के कुछ दिनों बाद तक कैमिकलयुक्त किसी भी प्रोडक्ट का बौडी पर इस्तेमाल करने से बचें. इस दूध की मसाज देने का फायदा यह है कि यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है और टैनिंग भी खत्म कर देता है, जिस से त्वचा में कोमलता व निखार आता है. पोटली में मिले हर्बल तत्त्वों में ही त्वचा को निखारने वाले तत्त्व भी मिले होते हैं, जिन्हें दूध में डिप कर शरीर में कोमलता व सुंदरता दोनों आ जाते हैं. दूध की मसाज देने से शरीर चिपचिपा नहीं होगा, क्योंकि पोटली में कई ऐसे प्राकृतिक तत्त्व मौजूद हैं, जो शरीर को चिपचिपा नहीं होने देते.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन