आप बर्फ का इस्तेमाल तो खूब करते होंगे. कभी पानी पीने में या शर्बत या अन्य किसी चीज में लेकिन क्या आप जानते हैं कि बर्फ का इस्तेमाल आप खूबसूरती के लिए भी कर सकते हैं. आपको अपने सौंदर्य से संबंधित जितनी भी परेशानियां हैं, वह सब बर्फ का टुकड़ा सही कर सकता है.
बर्फ आपके चेहरे को तरोताजा रखने के साथ-साथ अपके चेहरे के डार्क सर्कल भी खत्म कर देता है. जिसके लिए आप बाजार से न जाने कौन-कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदती हैं जिससे कि आपके चेहरे के निखार और दाग-धब्बें खत्म हो जाए.
इन प्रोडक्ट से दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं लेकिन कुछ समय बाद गंदगी की वजह से फिर से निकल आते हैं. इसके बजाए आप घर में रह कर बिना पैसे खर्च किए बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं. जो आपको आंतरिक सुंदरता प्रदान करेगा. जानिए चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदों के बारे में.
1. जब चेहरे पर हों दाग-धब्बे
बर्फ दाग-धब्बों को ठीक करने में बहुत सहायक है. इसके लिए एक कॉटन के कपड़े में बर्फ रख उसे अपने चेहरे और गर्दन में घुमांए, लेकिन ध्यान रहें कि बर्फ के एक जगह ही न लगाएं. इससे आपकी त्वचा लाल हो सकती है. बर्फ लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे जल्द ही खत्म हो जाएगें.
2. डार्क सर्कल
आपको शायद ही पता हो कि चेहरे पर बर्फ लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं और चेहरा हमेशा तरोताजा बना रहता है. अगर आपको बहुत अधिक मेकअप लगाना पसंद नहीं है तो आपको नियमित रूप से बर्फ का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा करने से चेहरा हमेशा फ्रेश बना रहेगा.