ब्यूटी और फैशन इंडस्ट्रीज इतनी तेजी से बदलती है कि अब खुद को अपडेट करते रहना ब्यूटीशियंस की अहम जरूरत हो चली है. एक ब्यूटीशियन रोज कुछ न कुछ नया सीखती है, क्योंकि कारोबार का ट्रैंड लेटैस्ट शब्द से तय होता है.

भोपाल में गृहशोभा द्वारा ओएसआर कौस्मैटिक के साथ मोटल शिराज में आयोजित 2 दिवसीय जलसा ‘भोपाल ब्यूटी ऐक्सपो’ इन्हीं जरूरतों को पूरा करता हुआ था. इस में लगभग 150 ब्यूटीशियंस ने शिरकत कर ऐक्सपर्ट्स से नएनए टिप्स लिए. कई कंपनियों ने अपने स्टाल भी इस कार्यक्रम में लगाए थे.

ब्यूटी ऐक्सपो के पहले दिन मुंबई के मशहूर हेयर आर्टिस्ट उदय टिक्के ने मौजूद ब्यूटीशियंस को लेटैस्ट हेयर टैक्नीक के बारे में लाइव डैमो दिया. उदय टिक्के का कहना है कि अगर कैंची जरा भी गलत चली तो खूबसूरती गायब हो जाती है, क्योंकि इंसान की खूबसूरती उस के बालों से झलकती है.

उदय ने हेयरकटिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों व लेटैस्ट हेयरकट्स की जानकारी भी दी. उन का कहना है कि बालों का गिरना समस्या नहीं, बल्कि एक प्रक्रिया है.

ब्यूटीशियन गजाला रूही का कहना था कि अब फैशन या हेयरकट मिनटों में छोटे शहरों तक पहुंच जाते हैं और हम ग्राहक भी इन की मांग करते हैं. लिहाजा, ऐसे कार्यक्रमों में जा कर हमें तकनीक सीखने को मिलती है और ऐक्सपर्ट से उपयोगी टिप्स भी मिलते हैं.

कार्यक्रम का दूसरा दिन इंदौर से आईं ब्राइडल मेकअप ऐक्सपर्ट उन्नति सिंह के नाम रहा.

उन्नति सिंह ने मेकअप से तअल्लुक रखती बुनियादी बातों पर खासा जोर दिया, जिन्हें आमतौर पर पार्लर में मामूली समझ कर नजरअंदाज कर दिया जाता है. मसलन, कदकाठी के मुताबिक दुलहन का मेकअप कैसा होना चाहिए, ड्रैस कैसी होनी चाहिए और मौसम के अनुसार मेकअप कैसे करना चाहिए. लंबी महिलाओं के लिए इन दिनों हाईबन स्टाइल ट्रैंड में है. इस स्टाइल की खूबी यह है कि यह इंडोवैस्टर्न ड्रैसेज पर भी फबता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...