जब बात सर्दी के रोमानी मौसम की हो तो भला आप फैशन और स्टाइल के मामले में पीछे कैसे रह सकती हैं? जरा अपनी सोच को रचनात्मक बनाइए. कुछ ट्रैंडी, कलरफुल व स्टाइलिश ड्रैसेज व ऐक्सैसरीज अपने वार्डरोब में शामिल कीजिए और फिर देखिए कितनी कूल व स्मार्ट नजर आती हैं आप.
इस संदर्भ में डौलिज कस्बा की ओनर, फैशन डिजाइनर डौली पारिख सर्दी के दिनों के लिए वार्डरोब के कुछ जरूरी कपड़ों के बारे में बता रही हैं, जो न सिर्फ आपको सर्दी से बचाएंगे वरन बिना किसी खास प्रयास के आप उन में स्टाइलिश भी नजर आएंगी.
स्किनी जींस
यह जींस सर्दी के मौसम के लिए एकदम परफैक्ट है, क्योंकि यह इतनी टाइट होती है कि इस पर आप और भी कपड़े आराम से पहन सकती हैं. दिन में इस जींस को आप फ्लैट बैले व लैदर जैकेट के साथ टीमअप कर सकती हैं और रात में पौइंट हो हील व सिल्क टौप के साथ भी पहन सकती हैं.
कश्मीरी स्वैटर
सर्दियों में खुद को गरम और स्टाइलिश दिखाने में क्यूनेक कश्मीरी स्वैटर से बेहतर कुछ नहीं. इसे पहनना जितना आसान व आरामदेह है, उतना ही यह शरीर को गरम भी रखता है. यह स्वैटर घुटनों से नीचे तक की कौलर स्कर्ट के साथ ही मिडी स्कर्ट, प्रिंटेड ट्राउजर्स व लैदर पैंट के साथ भी खूब फबता है.
फैडोरा
कैप या टोपी पहनने के नाम से ही लगता है कि लुक खराब हो जाएगा. लेकिन फैडोरा कैप इस का एक बेहतर विकल्प है, जो आप को स्टाइलिश लुक दे कर सर्दी से बचाएगा. जींस, लौंग कोट या स्वैटर किसी के भी साथ फैडोरा कैप पहनी जा सकती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन