तो! गर्मियों का मौसम आ गया है. घरों में पंखे क्या कूसर और एसी तक चलने शुरू हो चुके हैं, सर्दियों के तमाम स्‍वेटर्स, जैकेट, शोल्‍स सब पैक होकर रखे जा चुके हैं और गर्मियों के कपड़ें, टॉप्‍स, हील्‍स निकल चुके हैं.

आमतौर पर गर्मियों में ठंडे रंग पहनना काफी मजेदार होता है, एक तो इनमें गर्मी नहीं लगती, दूसरा ये ठंडक का एहसास भी देते हैं. तो आब तक आपने भी इन ठंडे रंगों को अपने वार्डरोब में शामिल कर लिया होगा. इन सबके बीच कुछ कलर ऐसे होते हैं, जो गर्मियों में खासे पसंद किये जाते हैं. तो आइए जानते हैं गर्मियों में सर्दी का एहसास कराने वाले इन रंगों के बारे में...

ठंडक का एहसास है ग्रीन : ग्रीन कलर के कई शेड आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन ग्रीन कलर का ये अंदाज वाकई काफी ठंडक देने वाला है. गर्मियों में ये कलर न सिर्फ आपको अपनी ड्रेसेज में बल्कि स्लीपर्स और पर्स में भी खूब देखने को मिलते हैं.

गर्मियों में पिंक का है हर कोई दिवाना : वैसो तो गर्मी हो या सर्दी, स्‍टाइलिश दिखने वालों को पिंक कलर जरूर पसंद होता है. और गर्मी के मौसम में तो ये न केवल आपको ठंडक देता है बल्कि स्‍टाइलिश लुक भी देता है.

ऑरेंज है जरा हट के : किसी दिन आपको ऐसा लगे कि आज आपका ऑउटफिट काफी बोरिंग हो रहा है. ऐसे में क्‍या किया जाना चाहिए कि इस तेज गर्मी के मौसम मे आप स्‍टाइलिश भी दिखें और स्‍मार्ट भी, साथ ही साथ आपको गर्मी भी महसूस न हो. इसके लिए आपको ऑरेंज कलर ट्राई करना चाहिए. ऑरेंज कलर के स्‍टाइलिश पर्स या स्‍लीपर्स लें. ऑरेंज पहनने का बाद देंखे कैसे लोगों की निगाहें आपकी ओर घूमती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...