आप की खूबसूरती आप के चेहरे से शुरू होती है. लोगों की नजर सब से पहले चेहरे पर ही जाती है. ऐसे में भले ही आप की रंगत इतनी आकर्षक न हो जितना आप चाहती हैं, लेकिन आप की आंखों की चमक सब से अधिक माने रखती है. इस के विपरीत अगर आप बेहद खूबसूरत हैं, आप की त्वचा आकर्षक है लेकिन आंखों के नीचे काले घेरे हों तो यह आप की खूबसूरती में दाग लगने जैसा होता है.
आंखों के नीचे काले घेरों यानी डार्क सर्कल्स थकान, नींद न पूरी होना, तनाव, उम्र बढ़ने के कारण होते हैं.वैसे तो महिलाएं डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं, लेकिन मेकअप के बजाय प्राकृतिक तरीके से काले घेरे हटाने के उपाय किए जाने चाहिए. यहां कुछ आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्हें अपना कर आप आसानी से आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर कर सकती हैं:
- काले घेरों पर लगाएं ठंडा दूध
दूध का इस्तेमाल हर घर में होता है. डार्क सर्कल्स हटाने के लिए ठंडा दूध उपयोग में लाया जा सकता है. एक कटोरी में दूध ले कर उस में कौटन बौल को भिगो लें. इस के बाद उसे आंखों के नीचे काले घेरों को कवर करते हुए रखें. लगभग 20 मिनट के लिए आंखों पर रहने दें. बाद में ताजे पानी से आंखें धो लें. अगर आप नियमित सुबह और रात में यह प्रक्रिया दोहराती हैं तो जल्दी असर देखने को मिलेगा.
2. गुलाबजल और दूध
ठंडा दूध और गुलाबजल बराबर मात्रा में मिलाएं. मिश्रण में 2 कौटन बौल्स भिगोएं. इन्हें आंखों के ऊपर रख कर डार्क सर्कल्स को कवर कर लें. इन्हें 20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ताजे पानी से धो लें. काले घेरे हटाने के लिए इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3 बार दोहरा सकती हैं.