एक दुल्हन अपनी शादी के लुक के लिए दागमुंहासे मुक्त त्वचा और चेहरे में चमक पाने के लिए शादी से पहले उस की देखभाल करना पसंद करती है. हालांकि बाजार में दुलहनों के लिए कई फेस पैक चेहरे की देखभाल के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह जरूरी है कि यह स्किन केयर पैक या फेस पैक ट्रीटमैंट पूरी तरह से कैमिकल फ्री हो ताकि आप की त्वचा या फेस को कोई नुकसान न हो.

दिनभर की भागदौड़ और अनियमित शैड्यूल के कारण एक दुलहन के लिए पूरी त्वचा को अच्छा बनाए रखना थोड़ा मुश्किल है और बारबार ब्यूटीपार्लर जाना भी संभव नहीं है इसलिए कुछ  होम रेमेडीज और स्किनक्राफ्ट टिप्स काम आ सकते हैं. ये दुलहन की स्किन और फेस को चमकदार बना सकते हैं और घर पर बनाने व उपयोग में लाने आसान हैं.

यदि दुलहन 1 सप्ताह, महीना या उस से भी कम समय में चेहरे में चमक पाना चाहती है तो ये ब्राइडल उबटन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं:

  1. ब्राइडल उबटन

हलदी उबटन और चंदन उबटन. भारतीय शादियों में हलदी का बहुत विशेष स्थान है और पूरे दिन की रस्म इस चमकीले रंग के मसाले को समर्पित होती है जो अपने ऐंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जानी जाती है, साथ ही इसे सौंदर्यवर्धक भी माना जाता है इसलिए दुलहन के लिए हलदी या हलदी से युक्त फेस मास्क बहुत लोकप्रिय है.

अपने चेहरे की रंगत और गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए पार्लर जाने से बेहतर है कि हम अपनी त्वचा का इलाज कुछ प्राकृतिक घरेलू नुसखों से करें और इस के लिए उबटन एक बेहतरीन विकल्प है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...