गरमी के मौसम में आप अपनी स्किन को कूल व रिफ्रैश फील देने की कोशिश करती हैं क्योंकि चिलचिलाती गरमी के कारण स्किन की रंगत फीकी पड़ जाती है, स्किन ड्राईनैस की समस्या का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में फेस मिस्ट स्किन को हाइड्रेट, कूल व फ्रैश रखती है.

तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह से फेस मिस्ट का चयन करें ताकि आप की स्किन को उस का फायदा मिले:

फेस मिस्ट है क्या

असल में फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है जो ऐंटीऔक्सीडैंट्स, विटामिंस, एक्सट्रैक्ट्स व ऐसैंशियल औयल्स में रिच होने के कारण स्किन को ढेरों फायदे पहुंचाने का काम करता है. यह स्किन को पूरा दिन हाइड्रेट रख कर आप को फील गुड करवाता है. लेकिन इस का पूरा लाभ लेने के लिए फेस मिस्ट को हमेशा क्लीनिंग और मौइस्चराइजिंग स्टैप के बीच में इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि साबुन, फेसवाश ऐल्कलाइन होते हैं. ऐसे में फेस मिस्ट स्किन के पीएच लैवल को रीबैलेंस करने में मदद करता है.

ब्यूटी लवर्स की पसंद बना फेस मिस्ट

फेस मिस्ट में स्किन को मिनटों में तरोताजा करने वाली प्रौपर्टीज तो होती ही हैं, साथ ही इजी टू यूज के साथ इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है. यह स्किन की थकान को दूर करने के साथसाथ स्किन को मेकअप के लिए भी तैयार करने का काम करता है और अगर स्किन ड्राईनैस की प्रौब्लम है तब तो यह स्किन पर मैजिक का काम करता है क्योंकि इस में स्किन को हाइड्रेट करने वाली प्रौपर्टीज जो होती है.

तभी तो आज ब्यूटी लवर्स की पसंद बन गया है फेस मिस्ट. लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से फेस मिस्ट का चयन करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...