Laser Hair Removal : आजकल के समय में शरीर के अनचाहे बालों से नजात पाने के लिए लड़कियां विभिन्न उपायों का सहारा लेती हैं जैसेकि शेविंग, वैक्सिंग, थ्रैडिंग और डिपिलेटरी क्रीम का ये आप के लिए फायदेमंद जरूर हैं लेकिन ये परमानैंट नहीं हैं और समयसमय पर करने होते हैं जबकि वहीं, लेजर हेयर रिमूवल एक परमानैंट और असरदार उपाय है जो शरीर के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए हटाने में मदद करता है.
आइए, जानते हैं कि लेजर हेयर रिमूवल क्यों फायदेमंद है:
परमानैंट सौल्यूशन
लेजर हेयर रिमूवल का सब से बड़ा फायदा यह है कि यह बालों को स्थाई रूप से हटाने में मदद करता है. यह बालों की जड़ों पर काम करता है और उन की फिर से बढ़ने की प्रक्रिया को रोकता है.
कम समय में रिजल्ट
लेजर हेयर रिमूवल बालों को बाकी तरीकों से हटाने की तुलना में कम समय में बेहतर परिणाम देता है. एक सिटिंग में केवल कुछ मिनटों का समय लगता है और धीरेधीरे आप महसूस करती हैं कि बालों की ग्रोथ कम हो रही है. लगातार सिटिंग्स के बाद आप को स्थाई परिणाम मिलते हैं.
स्किन सेफ रहती है
लेजर हेयर रिमूवल ट्रीटमैंट स्किन के लिए काफी सुरक्षित होता है. यह केवल बालों के रंगद्रव्य (मैलानिन) पर काम करता है और त्वचा की अन्य कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता.
नो पेन
लेजर हेयर रिमूवल उपचार अन्य तरीकों के मुकाबले कम दर्दनाक होता है. थ्रैडिंग, वैक्सिंग या शेविंग के दौरान होने वाली जलन और दर्द की तुलना में लेजर उपचार में बहुत कम असुविधा होती है. इस के अलावा इस से उत्पन्न होने वाली सूजन या लालिमा भी जल्दी ठीक हो जाती है.
कम देखभाल की आवश्यकता
वैक्सिंग के बाद त्वचा को ठंडा करना या शेविंग के बाद रेजर कट्स का ध्यान रखना. लेजर के परिणाम लंबे समय तक रहते हैं और आप को बारबार बाल हटाने की आवश्यकता नहीं होती.
टाइम सेविंग
चाहे आप शरीर के किसी भी हिस्से से बाल हटवाना चाहती हों लेजर हेयर रिमूवल प्रभावी रूप से काम करता है. यह चेहरे, पैरों, हाथों, बैक, बिकिनी एरिया और यहां तक कि बाइसैप्स जैसे स्थानों पर भी किया जा सकता है. दूसरे तरीकों की तुलना में यह बहुत समय बचाता है क्योंकि इसे बारबार करने की जरूरत नहीं होती है.
त्वचा में कोई नुकसान नहीं
लेजर हेयर रिमूवल उपचार तकनीक त्वचा को सुरक्षित रखते हुए बालों को हटाता है. यह बालों की जड़ में गहराई से प्रवेश करता है लेकिन त्वचा की ऊपरी परत को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. इस के अलावा इस से त्वचा की सामान्य रंगत और बनावट पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता.
हर प्रकार की स्किन के लिए
लेजर हेयर रिमूवल सभी प्रकार की स्किन के लिए उपयुक्त है चाहे वह हलकी हो या गहरी. यह तकनीक अब इतनी उन्नत हो गई है कि यह हलकी स्किन और गहरे बालों से ले कर गहरी त्वचा और हलके बालों तक प्रभावी रूप से काम करती है.
नो साइड इफैक्ट्स
लेजर हेयर रिमूवल से उत्पन्न होने वाले साइड इफैक्ट्स बहुत कम होते हैं. इस के बाद हलकी सूजन या लालिमा हो सकती है जो कुछ घंटों के भीतर ठीक हो जाती है. अगर साइड इफैक्ट्स लंबे समय तक रहें तो डाक्टर से परामर्श लिया जा सकता है. लेजर हेयर रिमूवल की कीमत सत्र और उपचार के क्षेत्र के हिसाब से क्व2 हजार से क्व10 हजार तक हो सकती है.