ग्लास स्किन, स्पॉटलेस चेहरे और निखरे रंग की जब भी बात होती है तो कोरियन ब्रांड्स का जिक्र जरूर होता है.कोरिया के लोगों की चमकती स्किन उनकी पहचान है.यही कारण है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के समंदर में कोरियन ब्यूटी उत्पादों ने अपनी एक अलग और खास पहचान बना ली है.अपने शानदार रिजल्ट के कारण यह लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.दरअसल, कोरिया के लोग अपनी स्किन और बालों की देखभाल के लिए काफी सचेत रहते हैं.वे ब्रांडेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ ही घर में बने कई डीआईवाई स्प्रे का उपयोग करते हैं.इनमें से सबसे प्रमुख है राइस वाटर.इस नेचुरल राइस वाटर स्प्रे से आपके बाल और स्किन दोनों को ही भरपूर फायदा मिलेगा.इस बजट फ्रेंडली स्प्रे से आपके बाल मजबूत होंगे और स्किन ग्लोइंग बनेगी.
क्यों महत्वपूर्ण है चावल का पानी
चावल का पानी कोरियन लोगों की ब्यूटी प्रोडक्ट श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.इसे बालों और त्वचा के लिए ‘अमृत’ माना जाता है.अमीनो एसिड और कई प्रकार के खनिज और विटामिन से भरपूर राइस वाटर बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है.इससे बालों का टूटना, झड़ना, दोमुंह के बालों की समस्या दूर होती है.साथ ही इसके उपयोग से बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं.यह बालों में कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं.वहीं चेहरे पर राइस वाटर लगाने से स्किन की झुर्रियां कम होती हैं, दाग धब्बे गायब होते हैं, एक्ने आदि की समस्याएं भी दूर होती हैं.राइस वाटर त्वचा को हाइड्रेट करता है.यह त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहती है.इसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं.यह त्वचा में मेलेनिन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है.यही कारण है कि इसके उपयोग से चेहरे पर चमक आती है.राइस वाटर त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है.इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं.