शादी हर लड़की के जीवन का सबसे बड़ा दिन होता है. अगर आप की भी शादी नजदीक आ रही है तो इस समय तैयारियां जोरों शोरों से चल रही होंगी. लेकिन आपको अपनी स्किन का ध्यान रखना कुछ महीनों पहले ही शुरू कर देना चाहिए ताकि मुख्य दिन पर आपकी स्किन पर पिंपल्स या फिर किसी भी तरीके की परेशानी न आए. कुछ प्री ब्राइडल हैक्स का प्रयोग आपको महीनों पहले करना शुरू कर देना चाहिए. बहुत सी लड़कियां यही गलती करती हैं की अक्सर शादी के कुछ दिन पहले ही वह केमिकल ट्रीटमेंट या स्किन सुधारने की टिप्स का प्रयोग करना शुरू करती हैं. आइए जानते हैं कुछ प्री ब्राइडल हैक्स के बारे में..

जल्दी शुरुआत करें : आपको अपनी स्किन को सूट करने वाला एक स्किन केयर रूटीन बना लेना चाहिए जिसमें क्लींजिंग, एक्सफोलियटिंग, मॉइश्चराइजिंग, हाइड्रेशन आदि शामिल हो. अगर आप जल्दी शुरू कर देती हैं तो रिजल्ट देखने में जो समय लगता है वह समय आपको मिल जायेगा और अन्य तरह के ट्रीटमेंट भी आपकी स्किन पर बढ़िया काम करेंगे. इससे आप को और अच्छे नतीजे दिखेंगे.

अंदर से नरिश करना शुरू करें : अगर आप चाहती हैं की आपकी स्किन प्राकृतिक रूप से बेहतर हो और आप को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े तो इसके लिए आप को अपना लाइफस्टाइल और डाइट सुधारने होंगे. अगर आप हेल्दी रहती हैं तो आप को स्किन केयर में भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपकी डाइट पौष्टिक और अच्छी होनी चाहिए ताकि आपका चेहरा प्राकृतिक रूप से निखार ला पाए. खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी पीते रहें.

स्किन  केयर रूटीन : अगर आप अपना पर्सनलाइज स्किन केयर रूटीन बनाना चाहती हैं तो अपने पास के किसी स्किन के डॉक्टर से इस बारे में राय ले सकती हैं. अगर स्किन में कोई समस्या है तो मेडिकेटेड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना आपके लिए बेहतर होगा. फेशियल, केमिकल पील्स आदि का प्रयोग करके स्किन को बेहतर बना सकती हैं.

हेयर केयर रूटीन  बालों की केयर करनी भी बेहद जरूरी होती है. अगर आप चाहती हैं की शादी वाले दिन या बाद में आपके बाल आसानी से मैनेज हो सकें तो आपको तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. आप को नियमित समय पर हेयर ऑयल मसाज लेनी चाहिए, डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट और स्प्लिट एंड्स की ट्रिमिंग करवाना आपके लिए एक अच्छा फैसला हो सकता है. अपने हेयर स्टाइलिस्ट से ज्यादा जानकारी ले सकती हैं.

टीथ व्हाइटनिंग: दांतों पर बहुत सी लड़कियां ध्यान नहीं देती हैं लेकिन जब आप स्माइल करेंगी तो आपके दांत ही दिखेंगे इसलिए इनका सफेद होना और साफ होना बहुत जरूरी है. अपने ओरल हाइजीन को बनाए रखने के लिए डेली दो बार ब्रश जरूर करें. अगर संभव हो तो अपने डेंटिस्ट के पास जा कर टीथ व्हाइटनिंग सेशन भी बुक करवा सकती हैं। इसके कई बार सेशन ले सकती हैं. इसके अलावा कुछ भी ऐसा न खाएं जिससे आपके दांतों को नुकसान पहुंच सकता है और दांत खराब हो सकते हैं.

अगर आप इन सभी टिप्स का प्रयोग अपनी शादी के कुछ महीनों पहले करना शुरू कर देती हैं तो आप को शादी के दिन काफी ज्यादा मदद मिल सकती है. इसके अलावा भी मानसिक रूप से खुश रहने की कोशिश करें ताकि आप प्राकृतिक रूप से ग्लो कर सकें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...