पानी सोखने से नाखून जहां फूलते या फैलते है, वहीं पानी के सूख जाने पर वे सिकुड़ने या फटने लगते है इसलिए बार-बार पानी लगने से नाखूनों के खराब होने का भय बना रहता है.

क्या आप जानते हैं कि पानी जब नाखून के अंदर-बाहर आता-जाता है तो आपके नाखून कमजोर पड़ने लगते हैं और टूटने लगते है. दूसरी ओर जैसे-जैसे नाखून मोटा होता जाता है और उसकी वृद्धि धीमी पड़ने लगती है और फिर यह समस्या और बढ़ती जाती है. मौसम की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है.

आइए हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताते हैं जो आपके नाखूनों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखते हैं-

1. दस्ताने पहनें : घर में बर्तनों या कपड़ों की धुलाई या सफाई करते समय या पानी के उपयोग वाला कोई भी काम करते समय आपको हमेशा रबड़ के दस्ताने जरूर पहन कर रखने चाहिए. खासतौर से तब जरूर पहनें जब आप किसी कड़े डिटर्जेट का इस्तेमाल करती हों.

2. मॉइस्चराइजर लगाएं : आप जितनी बार हाथ धोती हैं, उतनी बार मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. नाखूनों और कोनों पर किसी भी कोल्ड क्रीम से मसाज करें और लगाने के बाद, इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर गीली रुई से अपने हाथ पोंछ लें.

3. छोटे नाखून रखें : अगर आप सुंदर और अच्छे नाखून चाहती हैं तो उन्हे नियमित रूप से काटती रहे. काटते समय ध्यान रखें कि उनका मूल आकार नष्ट न हो. यानी नाखून अगर चौकोर आकार के है तो उन्हे नुकीला और नुकीले है तो उन्हें चौकोर न बनाएं.

4. हमेशा स्नान के बाद ही नाखून काटें : आपको नाखून तब काटना चाहिए जब वे नम और मुलायम हों. ऐसा आमतौर पर स्नान के बाद ही होता है. सूखे नाखून काटते समय अक्सर टूटने या फटने का डर होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...