हाल ही में एक मैगजीन के कवर पर सफेद और गोरे बगलों यानि अंडरआर्म के लिए प्रियंका को सोशल मीडिया पर काफी कुछ सुनना पड़ा. तस्वीर में उन्हें अंडरआर्म्स को जरुरत से ज्यादा गोरा दिखाने के लिए फोटोशॉप के प्रयोग की बात कही गई. खैर मामला तो कब का शांत हो गया लेकिन लड़कियों में ऐसे अंडर आर्म्स की चाहत बहुत बढ़ गई. तो जानिए साफ खूबसूरत अंडरआर्म्स के लिए क्या-क्या कर सकते हैं वो भी घर बैठे.

- अंडरआर्म्स  को शेव करने के बजाए वेक्सिंग कराए. इससे काले दाग नहीं पड़ते हैं और त्वचा मुलायम होती है.

- डियोड्रेंट या परफ्यूम आदि सीधे बगलों में ना लगाएं. इससे भी बगलें काली हो जाती है.

- इसके अलावा काले  अंडरआर्म्स  के लिए आलू के टुकड़े करके उसे उस जगह पर रगड़ें. या फिर इसका जूस लेकर 10 मिनट के लगाएं और धो दें.

- नींबू के छिलके को बगलों में रगड़ें, इससे सफेदी आएगी साथ ही डेड सेल्स को भी हटाएगा. लेकिन नींबू की वजह से नमी कम हो जाती है तो इसके बाद माश्चराईजर लगाना ना भूलें.

- खीरे में भी ब्लीचिंग एजेंट होते हैं जो कालेपन को कम करते है. इसके लिए खीरे के रस में नींबू का रस मिलाएं और थोड़ा सी हल्दी. इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाएं और धो दें. धीरे-धीरे रंगत निखरेगी.

- बेकिंग सोडा को पानी में मिलाए और इसका एक हल्का पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट से  अंडरआर्म्स में स्क्रबिंग करें उसके बाद धो दें. इसे हफ्ते में दो बार करें.

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...