39 साल की ईरानी शाह आईने के सामने बैठ कर खुद को निहार रही थी. उस ने देखा कि उस के चेहरे पर पड़ी रिंकल्स अब और गहरी हो गई हैं. उन्हें देखदेख कर वह परेशान होने लगी.
तभी ईरानी का हसबैंड विराट रूम में आ गया. उस ने ईरानी को आईने के सामने बैठे देखा तो कहने लगा, ‘‘तुम यहां बैठ कर क्या देख रही हो? बड़ी सुंदर हो न जो खुद को इस तरह निहार रही हो. अपना फेस तो देखो जरा. कैसे उजड़ा चमन सा हो रखा है.’’
विराट की बातें सुन कर ईरानी उदास हो गई और वहां से उठ कर जाने लगी. कमरे से बाहर जाती ईरानी को विराट ने टोकते हुए कहा, ‘‘अब तुम बूढ़ी हो रही हो. तुम्हारे पूरे फेस पर रिंकल्स हैं और धीरेधीरे बढ़ रही हैं. रमा को देख लो 42 की उम्र में भी 32 की लगती है और एक तुम हो 33 की उम्र में भी 47 की लगने लगी हो. हमारा अभी एक भी बेबी नहीं है और तुम ने खुद की हालत ऐसे बना रखी है जैसे हमारे 2-4 बच्चे हों. कुछ तो ध्यान दो खुद पर.
‘‘अब तो मेरे दोस्त भी मुझे चिढ़ाने लगे हैं. बातबात में बोल देते हैं कि तुम्हारी पत्नी तो तुम्हारी मां लगती है. तुम अपनी वाइफ की तरफ अट्रैक्ट कैसे होते हो? मैं सच कहूं तो मैं अब तुम से जरा भी अट्रैक्ट नहीं होता हूं. मुझे तो तुम्हारे साथ चलने में भी शर्म आती है.’’
खुद की अनदेखी क्यों
ये सब सुन कर ईरानी के आंसू छलक गए. वह अपने आंसुओं को पोंछते हुए हौल में चली गई. वहां बैठ कर विराट की कही गई बातों के बारे में सोच ही रही थी कि तभी उस का फोन बज उठा. फोन मोनिका का था. उस ने न्यूयौर्क से वीडियो कौल की थी. ईरानी का उदास चेहरा देख कर मोनिका ने उस की उदासी का कारण पूछा तो ईरानी ने विराट की कही सारी बातें मोनिका को बता दीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन