गुलाब (Rose Water) जहां आपके आंगन को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं , आपकी सेंटर टेबल पर रखे फ्लावर पोट में सजकर उसकी शोभा को बढ़ाते हैं. इसकी भीनीभीनी खुशबू घर को भी महकाने का काम करती है. साथ ही गुलाब से आप अपने प्यार का भी इज़हार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुलाब आपकी स्किन के लिए भी मैजिक का काम करता है. तभी तो सदियों से स्किन केयर (Skin Care) रूटीन में रोज वाटर का इस्तेमाल हो रहा है. तो आइए जानते हैं कि आप समर में रोज वाटर को अपने चेहरे पर लगाकर किस तरह से उसे खूबसूरत बना सकती हैं.

- स्किन को ठंडक पहुंचाए 

गर्मियों में स्किन पर सबसे ज्यादा एलर्जी की प्रोब्लम होती है. स्किन पर एक्ने होने से स्किन पर ज्यादा इर्रिटेशन होने के साथ स्किन जलती भी है. साथ ही चिलचिलाती धूप स्किन को तंग करके रख देती है. जो आपके सुकून चेन को छीनने का काम करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज वाटर में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं , जो स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथसाथ आपके कांप्लेक्सन को भी इम्प्रूव करने का काम करता है.

- एंटी एजिंग प्रोपर्टीज 

हर कोई चाहता है कि वो हमेशा यंग ही रहे. स्किन पर कभी भी झुर्रियां नजर न आए. स्किन की रौनक गायब न हो. लेकिन यह तभी संभव है जब हम अपनी स्किन की प्रोपर केयर करते हैं. और अगर आप इस केयर में रोज वाटर को शामिल कर लेंगे तो स्किन की खोई रंगत वापिस आ जाएगी. क्योंकि इसमें ढेरों एन्टिओक्सीडैंट्स होते हैं , जो सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं. क्योंकि इन एन्टिओक्सीडैंट्स में लिपिड पेरोओक्सिडेशन निरोधात्मकता प्रभाव होता है,  जो सेल्स को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...