जिस तरह हमारा चमकता चेहरा हमारी पहचान बन जाता है उसी तरह हमारी दमकती एडि़यां भी हमारी पर्सनैलिटी को चारचांद लगाती हैं. कई बार आप ने देखा होगा कि कई लोग अपने पैरों को दूसरों से छिपाते हैं या अपनी फटी एडियों को बंद जूतियों में छिपाने की कोशिश करते हैं. कई महिलाएं घरेलू नुसखे अपनाते हुए थक भी जाती हैं लेकिन अपने पैरों को सौफ्ट और स्मूथ कर पाने की इच्छा पूरी नहीं कर पातीं. ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे उपकरणों का प्रयोग करें जिन के इस्तेमाल के बाद आप को अपनी एडि़यां छिपाने की जरूरत न पड़े और आप कम टाइम में मुलायम पैर पा सकें. तो चलिए आज हम आप को ऐसे कुछ कैलस रिमूवर के बारे में बताते हैं जिन के इस्तेमाल से आप के पैर चमक उठेंगे.
कैलस रिमूवर हैं क्या
यह एक छोटा सा रिचार्जेबल, कौम्पैक्ट और पोर्टेबल उपकरण है जिसे आप आसानी से कहीं भी कैरी कर सकती हैं. इस के इस्तेमाल से आप अपने पैरों की डैड स्किन, थिक स्किन और रफनैस प्रौब्लम से छुटकारा पा सकती हैं. जिन महिलाओं को पार्लर में जा कर पेडीक्योर करना मुसीबत लगता है उन के लिए यह एक बैस्ट आइटम है. इस के साथ कुछ रोलर भी आते हैं जिन्हें अपनी जरूरत के अनुसार आप इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ बैस्ट कैलस रिमूवर के बारे में जिन्हें आप औनलाइन व मार्केट से खरीद सकते हैं.
- लाइफलौंग एलएलपीसीडब्लू 04
इस की खासीयत है कि इस रिमूवर को महज 30 मिनट चार्ज कर ही इसे 2 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पूरी तरह वाटरप्रूफ है. इस में 3 अटैचमैंट दिए गए हैं जिन से कम, मीडियम या बहुत ज्यादा डैड स्किन को निकाल सकते हैं. इस की कीमत 1,300 रुपए तक है.
2. एगेरो सीआर 3001
इस रिमूवर को 45 मिनट तक चार्ज कर 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. यह रिचार्जेबल डिवाइस है, जिस में 2 अटैचमैंट हैं. इसे आप शौवर या ड्राई दोनों तरह से यूज कर सकते हैं. इस की कीमत 1,100 रुपए तक है.
3. आइग्रिड
यह एक कम वजन वाला एलईडी लाइट के साथ आने वाला रिमूवर है. इस के साथ 3 रोलर मिलते हैं, जिन्हें आप उपयोग के बाद आसानी से साफ कर के दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. इस की कीमत तकरीबन 900 से 1,100 रुपए तक है.
4. वैंडले (यूके) सीक्यूआर-एफसी 800
इस रिमूवर में 1,2000 एमएएच की बैटरी होती है. यह पौकेट साइज में आता है. इस से फाइन ग्राइंडिंग, मीडियम ग्राइंडिंग और रफ ग्राइंडिंग कर सकते हैं. यह 2 स्पीड वैरिएशन के साथ आता है. इस में डिजिटल डिस्प्ले भी होता है. यह 1,200 रुपए तक की कीमत में आसानी से मिल जाता है.
5. एमोप पेडी परफैक्ट
यह एक इलैक्ट्रिक फुट फाइलर है. इसे बैटरी से औपरेट कर सकते हैं. यह 400 रुपए तक की कीमत में आसानी से मिल जाता है. यदि आप कम खर्चे में अपने पैरों से डैड स्किन हटाना चाहती हैं तो यह एक बढि़या औप्शन है.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप कैलस रिमूवर को इस्तेमाल करने के बाद अपने पैरों पर अच्छा मोइस्चराजर लगाना न भूलें. साथ ही, अपने पैरों की सफाई सोने से पहले अवश्य करें जिस से ये रातभर में हील हो सकें और अपने रिमूवर रोलर्स को साफ कर के रखें.