हाथ, पैर और पीठ के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने केलिए ज्यादातर महिलाएं वैक्स कराती हैं लेकिन कुछ महिलाओं के चेहरे पर भी काफी बाल होते हैं. बाल कम हों और उनकी ग्रोथ अधिक न हो तो उसे थ्रेड से निकाला जा सकता है लेकिन जब ग्रोथ बहुत अधिक हो तो वैक्स का इस्तेमाल करना पड़ता है.

चेहरे पर वैक्स कराना और शरीर के किसी और हिस्से पर वैक्स कराने में काफी अंतर है. चेहरे पर वैक्स कराने के दौरान अगर एक छोटी सी भी गलती हो जाए तो वह जिंदगीभर का दाग बन सकता है. ऐसे में चेहरे पर वैक्स कराने के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

चेहरे पर बाल कैसे हैं और उनकी ग्रोथ कैसी है

अगर आपके चेहरे पर मौजूद बालों की ग्रोथ बहुत अधिक है तो आपके लिए वैक्स कराना ही बेस्ट ऑप्शन रहेगा. थ्रेड से काफी दर्द होगा और बाल भी पूरी तरह से साफ नहीं हो सकेंगे.

वैक्स का सही चुनाव

चेहरे पर इस्तेमाल होने वाला वैक्स, दूसरे वैक्स से अलग होता है. यह बहुत स्मूद होता है ताकि स्किन छिले नहीं और जलन भी न हो. चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए जिस वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है उसमें एलोवेरा, शहद होता है ताकि त्वचा को कम से कम नुकसान हो. इसके साथ ही वैक्स ऐसा होना चाहिए जो लंबे समय तक टिके.

स्किन टाइप

आपको अपना स्किन टाइप पता होना चाहिए. अगर आपकी स्किन बहुत सेंसटिव है तो बेहतर यही होग कि आप पहले किसी स्किन स्पेशलिस्ट से मिल लें. ऐसा न हो कि इतना दर्द सहने के बाद आपको इन्फेक्शन सहना पड़े.

वैक्स कराने का सही तरीका

कई लोग घर पर ही वैक्स करते हैं लेकिन चेहरे पर वैक्स करना इतना आसान नहीं है. चेहरे पर वैक्स करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपको अच्छी तरह वैक्स करना आता हो. वरना दुर्घटना हो सकती है. वैक्स का ताप, स्ट्रिप सबकुछ सही होना चाहिए.

ध्यान देना है जरूरी

वैक्स करने के बाद भी त्वचा की देखभाल करना जरूरी है. वैक्स करने के बाद कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं. इसके साथ ही साबुन के बजाय चेहरा धोने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...