अकसर आप के साथ भी ऐसा होता होगा कि अंडरआर्म्स की वजह से आप को आखिरी समय में ड्रैस चेंज करनी पड़ती होगी और आप के पास इतना समय नहीं हो कि ब्यूटीपार्लर जा कर वैक्स करा सकें. ऐसे में आप को लेटैक्ट फैशन के बजाय अपनी वही पुरानी ड्रैस पहन कर जाना पड़ता होगा, जिसे सब ने कईर् बार देखा होगा.

मगर इस समर आप चाहती हैं कि हौट व फैशनेबल दिखें और आप को अपनी ड्रैस के साथ समझौता न करना पड़े, तो कोल्ड वैक्स स्ट्रिप आप के लिए बैस्ट औप्शन है. इस से आप कभी भी कहीं भी खुद वैक्स कर सकती हैं. आप को पार्लर में वैक्सिंग के लिए घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं है.

कैसे खास है कोल्ड वैक्स स्ट्रिप

ईजी टू यूज

कोल्ड वैक्स स्ट्रिप यूज करने में आसान है. इस में वैक्स को पहले गरम करने, धीरेधीरे लगाने और निकालने का झंझट नहीं होता. बस स्ट्रिप को हाथ से 5-10 सैकंड रब कर ग्रोथ की उलटी डाइरैक्शन में लगा मिनटों में हेयर फ्री स्किन पाएं. कोल्ड वैक्स स्ट्रिप की सब से खास बात यह है कि इसे सभी उम्र की महिलाओं के लिए इस्तेमाल करना आसान है.

समय की बचत

वैक्स कराने के लिए ब्यूटीपार्लर में घंटों इंतजार करना पड़ता है और फिर वैक्स होने में जो समय लगता है वह अलग. पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप में टाइम लिमिटेशन नहीं है. अब आप को जब समय मिले तब वैक्स कर सकती हैं और वह भी बिना किसी झंझट के.

कैरी करना आसान

कहीं घूमने जा रही हैं, तो आराम से हैंडबैग में कैरी कर सकती हैं. यह लीक नहीं होती और न ही वजनदार है.

नो पेन

वैक्सिंग का यह सब से आसान तरीका है. इस से बाल मिनटों में निकल जाते हैं. इस से न तो त्वचा पर किसी तरह की लालिमा आती है और न ही दर्द व जलन होती है. यह डैड स्किन की ऊपरी परत को भी निकालती है और त्वचा को स्मूद व सौफ्ट बनाती है.

हाइजिनिक

पार्लर में कई तरह की महिलाएं आती हैं. सभी पर एक ही प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जिस से इन्फैक्शन होने का खतरा रहता है, पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप हाइजिनिक है. बस इस्तेमाल किया और फेंक दिया. इस की सब से खास बात यह है कि इस में किसी तरह की बदबू नहीं आती.

कई वैराइटीज में उपलब्ध

ब्यूटीपार्लर में अलगअलग वैक्स के अलगअलग चार्जेज होते हैं पर कोल्ड वैक्स स्ट्रिप में एक ही दाम में अलगअलग स्किन के अनुसार अलगअलग स्ट्रिप्स की कई वैराइटीज उपलब्ध हैं जैसे बटर, बैरी, ऐलोवेरा, लोव्स, विटामिन ई आदि. मार्केट में कई कंपनियों की कोल्ड वैक्स स्ट्रिप उपलब्ध हैं, जिन में से वीट भी एक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...