फैशन और ट्रेंड में तो बहुत सारी चीजें होती हैं, पर क्या उन्हें आंख मूंदकर अपना लेना चाहिए? जंपसूट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर आपने भी इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना तय कर लिया है तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें.

जंपसूट का चुनाव करते वक्त तीन चीजों को हमेशा ध्यान में रखें- अपने शरीर का आकार, किस मौके पर आप जंपसूट पहनने वाली हैं और मौसम कौन-सा है. कुछ और बातों को ध्यान में रखकर आप जंपसूट पहनकर हमेशा फैशनेबल दिख सकती हैं.

फिटिंग रखती है मायने

जंपसूट के माध्यम से शरीर के सबसे स्लिम हिस्से को उभारने की कोशिश करें, तय मानिए आप खूबसूरत दिखेंगी. अगर आपके पैर पतले हैं और कमर चौड़ी है तो जंपसूट ऐसा चुनें, जिसका टॉप ढीला-ढाला हो लेकिन पैरों के पास उसकी फिटिंग अच्छी हो. अगर कमर वाला हिस्सा या आपके पैर मोटे हैं तो हमेशा ऐसा जंपसूट चुनें, जो कमर से नीचे ढीला-ढाला हो. हमेशा फिगर को उभारने वाला जंपसूट पहनें.

कमर को उभारें

अगर आप चाहती हैं कि जंपसूट पहनकर आपका फिगर और आकर्षक दिखे तो आपको ऐसा जंपसूट चुनना होगा जो आपकी कमर को और उभार सके. ऐसा दो तरीके से संभव है-जंपसूट के ऊपर बेल्ट लगाकर या फिर अपने लिए ऐसा जंपसूट चुनें, जिसमें इलास्टिक लगी हो.

ब्लेजर के साथ पहनें जंपसूट

अगर आप पहली बार जंपसूट पहन रही हैं और असहज महसूस कर रही हैं तो उसके साथ ब्लेजर पहन लें. ब्लेजर के साथ जंपसूट पहनकर आप न सिर्फ सहज महसूस करेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी. जंपसूट के साथ पहनने के लिए ब्लेजर का चुनाव करते वक्त मौके का ध्यान हमेशा रखें. अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो ध्यान रखें कि वह थोड़ा शिमरी (चमकदार) हो. अगर किसी मीटिंग आदि के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो वह हल्के रंग का होना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...