अनचाहे बाल परेशानी का सबब होते हैं. शरीर पर बेढंगे रूप से दिखने वाले ये बाल कभीकभी शर्मिंदगी का भी अनुभव कराते हैं. जानिए, इन अनचाहे बालों को हटाने का बेहतर तरीका:

आईब्रोज

ट्विज करने के लिए: आईब्रोज की प्लकिंग शुरू करने से पहले उन जगहों पर एक सफेद पैंसिल से निशान लगाएं जहां से आप आईब्रोज को शुरू और खत्म करना चाहती हैं. इस से आप निर्धारित सीमारेखा से बाहर नहीं जाएंगी. इस के लिए एक ट्रिक यह है कि पैंसिल को अपनी नाक की बगल में रखें और वहां से उस जगह तक लाइनें खींचें जहां आईब्रोज है.

पैंसिल को थोड़ा तिरछा रखें ताकि वह आप की आंख के बाहरी कोने को छू सके और उस स्पौट को मार्क करे. आखिर में अपनी आईरिस के ठीक ऊपर एक डौट बनाएं. यह आप की आर्क का सब से ऊपरी बिंदु होगा. पैंसिल को अपनी आईब्रोज के निचले किनारे तक लाएं और तीनों लाइनों को मिलाएं. इस के बाद इन लाइनों के बाहर निकलने वाली भौंहों को ट्विज करें.

वैक्सिंग करने के लिए: सब से पहली और महत्त्वपूर्ण बात यह है कि खुद वैक्सिंग न करें. ब्रोज पर वैक्सिंग किसी कुशल प्रोफैशनल से ही कराएं, क्योंकि अगर वैक्स का छोटा सा टुकड़ा भी गलत जगह पड़ गया तो इस के 5 सैकंड के भीतर आप की ब्रो खराब हो सकती है. इसलिए आप स्पा या सैलून जाएं.

वैक्सिंग कराने के कम से कम 1 सप्ताह पहले से रेटिनौल, रेटिनो ए और रेनोवा जैसे रेटिनौयड्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें ताकि लाली और जलन को रोका जा सके. सौंदर्य विशेषज्ञा से कहें कि वे आप की ब्रोज के ऊपर के रोएं साफ करे. इस से जो निखार आएगा वह आने वाले सप्ताह में और भी अच्छा दिखेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...